अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर, सेलेब्स बोले-शुक्रिया मोदी जी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम रखा है, उनमें से कईयों के किरदार बॉलीवुड सेलेब्स पर्दे पर निभा चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने का फैसला लिया है। पीएम मोदी के इस निर्णय का बॉलीवुड सेलेब्स ने स्वागत किया है। खासकर उन अभिनेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम की सराहना की है, जिन्होंने पर्दे पर इन परमवीर चक्र विजेताओं का किरदार निभाया है।

अजय देवगन ने लिखा- धन्यवाद प्रधानमंत्री जी

Latest Videos

2003 में रिलीज हुई फिल्म 'एलओसी : कारगिल' में लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे की भूमिका अजय देवगन ने निभाई थी। जब अंडमान औरनिकोबार में एक द्वीप का नाम लेफ्टिनेंट के नाम पर रखा गया तो अजय देवगन ने इस पर ख़ुशी जताई और लिखा, “कैप्टेन मनोज कुमार पांडे (परमवीर चक्र) के नाम पर द्वीप का नाम रखा जाना यह बताता है कि उन्होंने मातृभूमि के लिए अपने सर्वोच्च बलिदान से हमारे सामने एक मिसाल कायम की है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। धन्यवाद प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी।”

मेरा दिल गर्व से फूल गया  : सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म 'शेरशाह' में कैप्टेन विक्रम बत्रा का रोल करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, "अंडमान और निकोबार में एक द्वीप का नाम कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखे जाने की खबर मेरे रोंगटे खड़े कर रही है। मेरा दिल गर्व से फूल गया है कि मुझे स्क्रीन पर उनका किरदार निभाने का सौभाग्य मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाया गया यह कदम सुनिश्चित करता है कि शेरशाह हमेशा जीवित रहेगा।"

सुनील शेट्टी ने मोदी को धन्यवाद कहा

अभिनेता सुनील शेट्टी ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, "नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम हमारे देश के असली नायकों 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने के लिए आपका धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। हमें गर्व है। जय हिंद।"

अनुपम खेर ने लिखा- योद्धाओं को नमन

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा है, "नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया। सर्वोच्च बलिदान देने वाले योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन। जय हिंद।"

आर. माधवन ने लिखा- सच्ची श्रद्धांजलि

अभिनेता रंगनाथन माधवन यानी आर. माधवन ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "सच्ची श्रद्धांजलि। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा है।

इन परमवीर चक्र विजेताओं को मिला सम्मान

सोमवार को प्रधानमंत्री अंडमान-निकोबार द्वीएप समूह में हुए एक प्रोग्राम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए द्वीप INAN 198 का नाम नायक जदुनाथ सिंह (भारत-पाक युद्ध 1947) INAN 474 का नाम मेजर राम राघोबा राणे (भारत-पाक युद्ध 1947), INAN 308 का नामऑनरेरी कैप्टन करम सिंह (भारत-पाक युद्ध 1947), INAN 370 का नाम मेजर सोमनाथ शर्मा (भारत-पाक युद्ध 1947), INAN 414 का नाम सूबेदार जोगिंदर सिंह (भारत-चीन युद्ध 1962), INAN 646 का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा (भारत-चीन युद्ध 1962), INAN 419 का नाम कैप्टन गुरबचन सिंह (भारत-चीन युद्ध 1962), INAN 374 का नाम कम्पनी हवलदार मेजर पीरू सिंह (भारत-पाक युद्ध 1947), INAN 376 का नाम लांस नायक अलबर्ट एक्का (भारत-पाक युद्ध 1971), INAN 565 का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर तारापोर (भारत-चीन युद्ध 1962), INAN 571 का नाम हवलदार अब्दुल हमीद (भारत-पाक युद्ध 1965), INAN 255 का नाम मेजर शैतान सिंह (भारत-चीन युद्ध 1962), INAN 421 का नाम मेजर रामास्वामी परमेश्वरन (श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के शहीद 1987), INAN 377 का नाम फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों (भारत-पाक युद्ध 1971), INAN 297 का नाम सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (भारत-पाक युद्ध 1971), INAN 287 का नाम मेजर होशियार सिंह (भारत-पाक युद्ध 1971), INAN 306 का नाम कैप्टन मनोज पांडेय (कारगिल युद्ध 1999), INAN 417 का नाम कैप्टन विक्रम बत्रा (कारगिल युद्ध 1999), INAN 293 का नाम नायक सूबेदार बाना सिंह (सियाचिन में पाकिस्तान से पोस्ट छीनी 1987), INAN 193 का नाम कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव (कारगिल युद्ध 1999) और INAN 536 का नाम सूबेदार मेजर संजय कुमार (कारगिल युद्ध 1999) के नाम पर रखने का एलान किया।

और पढ़ें…

'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस ने बताया क्यों छुपा रही थीं प्रेग्नेंसी, इस एक बात से बेहद डर गई थीं

Waltair Veerayya में 3 मिनट के गाने के उर्वशी रौतेला ने लिए 2 करोड़, जानिए चिरंजीवी और बाकी स्टार्स की फीस

बेटी के जन्म के 2 महीने बाद फिर प्रेग्नेंट हुईं आलिया भट्ट? जानिए क्या है वायरल खबर की सच्चाई

जॉन अब्राहम की पिछली 5 फिल्मों का हाल, 3 तो इस कदर पिटीं कि 20 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM