- Home
- Entertainment
- TV
- 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस ने बताया क्यों छुपा रही थीं प्रेग्नेंसी, इस एक बात से बेहद डर गई थीं
'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस ने बताया क्यों छुपा रही थीं प्रेग्नेंसी, इस एक बात से बेहद डर गई थीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ ने रविवार को अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया। अब उन्होंने और उनके पति शोएब इब्राहिम ने एक बातचीत में बताया है कि पिछले साल वे एक बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं।

शोएब ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि पिछले साल फ़रवरी में दीपिका को मिसकैरेज हो गया था। उस वक्त उनकी प्रेग्नेंसी 6 सप्ताह की हो चुकी थी।
दीपिका ने बताया, "मिसकैरेज के चलते मैं इस बार कुछ हद तक डर रही थी और मुझे उम्मीद है कि आप इसे समझेंगे। सिर्फ हम ही नहीं, कई लोग इस दर्द से गुजर चुके हैं।
शोएब ने बताया कि मिसकैरेज के चलते दीपिका की सेहत काफी गिर गई थी और लोग उन पर मोटी होने का तंज कसने लगे थे। शोएब ने इस दौरान यह भी बताया कि दीपिका ने उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर कैसे दी थी।
शोएब ने बताया कि वे उस वक्त चांदिवली में शूटिंग कर रहे थे, जब दीपिका ने उन्हें प्रेग्नेंसी टेस्ट की तस्वीर उन्हें भेजी थी। उसके बाद उन्होंने उन्हें शांत रहने को कहा था और इस बारे में अपनी मां को बताने से मना किया था। उन्होंने इस बात की जानकारी शोएब की मां को 15-20 दिन बाद दी।
दीपिका कहती हैं, "हम खुश थे, लेकिन इस मोमेंट को सेलिब्रेट करने से डर रहे थे। कुछ हिचकिचाहट थी। मेरे अंदर स्ट्रॉन्ग फीलिंग थी कि इस बार यह हो जाएगा। हम इस बार बेहद सावधान थे।"
रविवार को अपने जॉइंट अनाउंसमेंट में शोएब और दीपिका ने लिखा था, "आप सबके साथ यह गुड न्यूज साझा करते हुए हमारा दिन आभार, ख़ुशी, एक्साइटमेंट और नर्वसनेस से भर गया है। हमारी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत फेज है। जी हां, हम अपना पहला बच्चा एक्स्पेक्ट कर रहे हैं। जल्दी ही पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। अलहमदुलिल्लाह आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है।"
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की पहली मुलाक़ात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। दोनों ने 2018 में शादी कर ली। अलग धर्म में शादी करने की वजह से दीपिका को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था। आज भी सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें निशाने पर लिया जाता है।
और पढ़ें…
बेटी के जन्म के 2 महीने बाद फिर प्रेग्नेंट हुईं आलिया भट्ट? जानिए क्या है वायरल खबर की सच्चाई
जॉन अब्राहम की पिछली 5 फिल्मों का हाल, 3 तो इस कदर पिटीं कि 20 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।