
एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार अल पचीनो (Al Pacino) 83 साल की उम्र में पिता बन गए हैं। उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अलफल्लाह (Noor Alfallah) हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इस बात की पुष्टि उनके रीप्रेजेंटेटिव ने की है। बता दें कि अल पचीनो का यह चौथा बच्चा है। इससे पहले एक्स गर्लफ्रेंड जान टैरंट से उन्हें एक बेटी जूली मैरी है । वहीं एक और एक्स बेवर्ली डी एंजेलो से उन्हें जुड़वां बच्चे एंटोन और ओलिविया हैं। हालांकि, नूर अलफल्लाह का यह पहला बच्चा है। इससे पहले वह मिक जैगर के साथ रिलेशनशिप में थी, जिसे उन्होंने एक साल से अधिक समय तक डेट किया लेकिन 2018 में अलग हो गए।
2022 से रिलेशनशिप में है अल पचीनो
अल पैचीनो और नूर अल्फल्लाह 2022 से रिलेशनशिप में हैं। कपल की एक साथ डिनर करते हुए वायरल हुई तस्वीरों ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो वह महामारी के बाद से डेटिंग कर रहे हैं। खबरों की मानें तो कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया और उसका नाम रोमन पैचीनो रखा है। गुरुवार को उनके प्रतिनिधि स्टेन रोसेनफील्ड ने यूएसए टुडे को खबर की पुष्टि की थी। हालांकि, बच्चे के जन्म की तारीख अभी भी रिवील नहीं की गई है। बता दें कि नूर अल्फल्लाह एक पॉपुलर टेलीविजन निर्माता हैं जो कुवैत से हैं। वह ला पेटाइट मोर्ट और ब्रोसा नोस्ट्रा सीरीज के निर्माण के लिए जानी जाती हैं। उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट लिटिल डेथ और बिली नाइट हैं।
सुपरस्टार रहे हैं अल पचीनो
अल पैचीनो की बात करें तो वह अपने समय के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें द गॉडफादर, स्कारफेस, हीट, द डेविल्स एडवोकेट, हाउस ऑफ़ गुच्ची, द आयरिशमैन, वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 1992 में अपनी फिल्म सेंट ऑफ अ वुमन के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर भी जीता था।
ये भी पढ़ें...
सुनामी लाने को तैयार Adipurush, पठान-बाहुबली 2-RRR का तोड़ेगी रिकॉर्ड
40 साल की मोनालिसा ने बोल्ड ड्रेस में ढाया कहर, दिखाई कातिलाना अदाएं
बिना मेकअप दिखी हिना खान-आलिया भट्ट, इस हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल