हीरो नहीं इन 10 हीरोइनों ने अपने दम पर फिल्मों को कराया HIT, 3 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 मूवी

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐसा माना जाता है कि फिल्में सिर्फ हीरोज की वजह से हिट होती हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है, ऐसी कई फिल्में है, जिन्हें हीरोइनों ने अपने दम पर हिट कराई और खूब नाम भी कमाया। वुमन डे के मौके पर पढ़िएं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में...

Rakhee Jhawar | Published : Feb 28, 2023 10:41 AM IST / Updated: Feb 28 2023, 07:06 PM IST
110

2018 में आई आलिया भट्ट की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। फिल्म ने 197 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

210

तासपी पन्नू की फिल्म पिंक ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। 2016 में आई फिल्म ने 157 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

310

2012 में आई श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश ने भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है। 

410

कंगना रनोट की फिल्म क्वीन ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। 2013 में आई फिल्म ने 97 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

510

विद्या बालन की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म कहानी ने भी सिनेमाघरों में लोगों को गजब का बांधकर रखा था। 2012 में आई इस फिल्म ने 91 करोड़ का कोराबार किया था। 

610

मैरी कॉम की बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा ने जबरदस्त परफॉर्म किया था। 2014 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ रुपए कमाए थे। 

710

2021 में आई कृति सेनन की फिल्म मिमी को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने 70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

810

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी भी थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म थी। 2014 में आई इस फिल्म ने 57 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

910

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ ने दर्शकों पर अपनी खूब छाप छोड़ी। 2020 में आई फिल्म ने 53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos