अमिताभ बच्चन के नाती के हाथ लगी एक और फिल्म, युद्ध में शहीद इस शख्स का किरदार निभाएंगे अगस्त्य नंदा

Published : Jun 13, 2023, 08:49 AM ISTUpdated : Jun 13, 2023, 09:05 AM IST
Agastya Nanda Second Film

सार

Agastya Nanda Second Film: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म द आर्चीज से डेब्यू कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म नवबंर-दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उनके हाथ एक और फिल्म आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तीसरी पीढ़ी भी फिल्मों में आ गई है। उनका नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है। अगस्त्य डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज ने इंडस्ट्री में रख रहे हैं। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है जिससे बच्चन फैमिली की खुशियां सातवें आसमान पर हैं। दरअसल, अगस्त्य को पहली फिल्म रिलीज से पहले ही दूसरी मूवी का भी ऑफर मिल गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त्य फिल्म इक्कीस में युद्ध में शहीद परमवीर चक्र पाने वाले अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग द आर्चीज की रिलीज के बाद शुरू करेंगे। द आर्चीज नवबंर-दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज होगी।

परमवीर चक्र विजेता का रोल प्ले करेंगे अगस्त्य नंदा

रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त्य नंदा को फिल्म इक्कीस में परमवीर चक्र विजेता युद्ध शहीद अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाने के लिए तैयार करने समय चाहिए। उन्हें रोल के लिए तैयार करने निर्देशक श्रीराम राघवन को कम से कम तीन महीने की जरूरत है। बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र का कहना है- "अगस्त्य इक्किस पर तभी शुरू कर सकते हैं जब द आर्चीज रिलीज होगी। अगस्त्य बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही दो किरदार निभाने का मौका मिला रहा है। आर्चीज और इक्किस में उनका किरदार एकदम डिफरेंट है। अगस्त्य के डेब्यू को लेकर उनके नाना-नानी काफी उत्साहित हैं। अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन ने एक्टिंग में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। बच्चन परिवार के लिए यह तीसरी पीढ़ी का अनुभव करने जैसा है।”

बात अगस्त्य नंदा की द आर्चीज की

अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म द आर्चीज की बात करें तो इसमें जोया अख्तर ने ज्यादातर स्टार किड्स को कास्ट किया है। फिल्म में अगस्त्य के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अदिति डॉट, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा लीड रोल में है। बता दें कि इस फिल्म के ज्यादातर सीन्स की शूटिंग ऊटी में हुई। वहीं, कुछ हिस्से मुंबई में भी शूट किए गए थे।

 

ये भी पढ़ें...

फिट रहने ऐसा क्या करती है दिशा पाटनी जो नहीं कर सकती दूसरी एक्ट्रेसेस

ढलती उम्र में पिता बने थे 8 स्टार्स, TOP लिस्ट 2 खान और संजय दत्त भी

7 Twist मचाएंगे बवाल, Bade Achhe Lagte Hain 3 में एक चाल से बदलेगा गेम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस