अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में विदेशी गाड़ियों की बारात, जानें किस गाड़ी से पहुंचा कौन सेलेब्रिटी

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग बेहद खास है। इसमें देशभर से कई बड़े सेलेब्रेटीज भी पहुंचे हैं। इन सभी को एयरपोर्ट से वेन्यू तक लाने के लिए शानदार लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया था। जानें किस गाड़ी से कौन सेलेब्रिटी ने की एंट्री… 

Yatish Srivastava | Published : Mar 2, 2024 11:07 AM IST / Updated: Mar 02 2024, 04:38 PM IST
15
Rolls Royce से अनंत और राधिका की प्री वेडिंग में पहुंचे शाहरुख

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिग कार्यक्रम में Rolls Royce ghost से पहुंचे। इस गाड़ी की कीमत 10 करोड़ रुपये है। प्री वेडिंग में परिवार के साथ पहुंचे हैं। खास बात ये है कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान के लिए अलग से 4 करोड़ की गाड़ी लैंड रेंज रोवर भेजी गई थी।

25
बेंटले बेंटाएगा से अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में पहुुंचे सलमान

फिल्म इंडस्ट्री के भाई जान यानी सलमान खान भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग में पहुंचे हैं। सलमान ने बेंटले बेंटायगा से प्री वेडिंग में एंट्री ली है। इस गाड़ी का बंदोबस्त अंबानी परिवार की ओर से ही उनके लिए किया गया था। इस लग्जरी सेडान की कीमत 7 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

35
रणबीर आलिया के लिए रेंज रोवर

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग में शामिल होने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचे हैं। उनका लाने के लिए रेंज रोवर एसयूवी की व्यवस्था की गई थी।

45
नीतू कपूर भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग में दिखीं

रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर सिंह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग बैश में पहुंची हैं। उनके लिए भी 4 करोड़ रुपये कीमत वाली मर्सिडीज बेन्ज मेबैक भेजी गई थी।  

55
अर्जन कपूर और कैटरीना भी प्री वेडिंग में

अर्जुन कपूर और बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा कैटरीना कैफ भी प्री वेडिंग में शामिल हुईं। दोनों के लिए लग्जरप गाड़ी भेज गई थी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos