Anant Ambani की क्रूज पार्टी की तस्वीरें: इस अंदाज़ में दिखे रणवीर सिंह और सारा अली खान

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। इससे पहले उनकी दो प्री-वेडिंग पार्टी हो चुकी हैं। पहली पार्टी मार्च में गुजरात के जामनगर में हुई तो दूसरी पार्टी हाल ही में इटली और फ़्रांस में हुई, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी 29 से 31 मई तक हुई। इतनी और फ़्रांस में हुई इस क्रूज पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें बॉलीवुड सेलेब्स को अपन-अपने अंदाज़ में पार्टी को एन्जॉय करते देखा जा सकता है। सिंगर गुरु रंधावा ने तो उस क्रूज की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर दिखाई थी, जिस पर अनंत राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी हुई। हालांकि, बाद में उन्होंने वह तस्वीर डिलीट कर दी।

सारा अली खान पार्टी से समय निकाल रोम घूमने निकलीं

Latest Videos

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में पहुंचीं एक्ट्रेस सारा अली खान समय निकालकर घूमने निकल गईं। उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे दोस्तों के साथ कान्स के ट्रेवी फाउंटेन के सामने पोज दे रही हैं। सारा को इस तस्वीर में कैजुअल लुक में देखा जा सकता है। वे अपनी फ्रेंड्स के साथ धूप के मजे ले रही हैं।

रणवीर सिंह ने पार्टी के दौरान क्रूज पर दिया पोज

रणवीर सिंह ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी को खूब एन्जॉय किया। कम से कम उनकी वायरल तस्वीर तो यही इशारा कर रही है। तस्वीर में उन्हें क्रूज पर एक मेहमान के साथ पोज देते देखा जा सकता है। रणवीर ने इस तस्वीर में ब्लैक कोट और हैट पहना हुआ है और उनकी आंखों पर सनग्लासेस हैं। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और वे मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।

गुरु रंधावा ने दिखाई पार्टी वाले क्रूज का वीडियो

जाने-माने सिंगर गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे समुद्र के बीच क्रूज पर पोज दे रहे हैं। साथ ही अंबानी की पार्टी में शामिल हुए दूसरे क्रूज की झलक भी दिखा रहे हैं। गुरु ने कैप्शन में लिखा, "लेवल सबके निकलेंगे, लेवल सबके निकलेंगे।" हालांकि, बाद में उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया। यह वीडियो फ्रांस के कान्स शहर का है, जिसेव अंबानी की पार्टी के एक लोकेशन के तौर पर चुना गया था।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली प्री-वेडिंग पार्टी गुजरात के जामनगर में हुई थी, जिसमें इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया था। मनोरंजन जगत से जुड़ी लगभग हर हस्ती इस समारोह में पहुंची थी। कपल की शादी इसी साल 12 जुलाई को मुंबई में होगी।

और पढ़ें…

Mr & Mrs Mahi Day 1 Collection: जान्हवी कपूर की फिल्म ने इतने CR कमाए

तारक मेहता का सबसे महंगा स्टार, फीस इतनी कि दूसरे एक्टर आसपास भी नहीं टिकते

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts