संगीत सेरेमनी FIRST परफॉर्मेंस, छा गई अंबानी लेडीज, आकाश-अनंत ने लगाए खूब ठुमके, VIDEO

Published : Jul 06, 2024, 12:10 AM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 12:24 AM IST
anant ambani radhika merchant sangeet ceremony first performance by ambani family

सार

Anant Ambani Radhika Merchant Sangeet. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी शुरू हो गई है। नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में आयोजित हो रही संगीत सेरेमनी में सबसे पहले अंबानी फैमिली ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी (Anant Ambani Radhika Merchant Sangeet) शुरू हो चुकी है। संगीत सेरेमनी का आयोजन नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में किया जा रहा है। अनंत की संगीत सेरेमनी में सबसे पहली परफॉर्मेंस अंबानी फैमिली ने दी। पूरे परिवार ने धांसू अंदाज में परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत दिया। अंबानी फैमिली ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग ऑल कूल गर्ल्स.. पर धमाकेदार डांस किया। परफॉर्मेंस में जहां अंबानी लेडीज छा गई वहीं, आकाश-अनंत ने भी जमकर ठुमके लगाए। अंबानी फैमिली का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

ओम शांति ओम.. गाने पर नाचा अंबानी परिवार

नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में आयोजित हो रही अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी शुरू हो चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के गाने पर अंबानी फैमिली ने डांस परफॉर्मेंस दी। सबसे पहले आकाश अंबानी और आनंद पीरामल ने डांस शुरू किया। इसके बाद दरवाजा खुलता है और ईशा अंबानी हाथ हिलाती हुई आती हैं। इसके बाद होती है बहू श्लोका की एंट्री, जो फ्लाइंग किस देते हुए सबका दिल जीत लेती हैं। इसी बीच नीता अंबानी अपना जलवा बिखेरती एंट्री लेती हैं। डांस के दौरान वे बेटे-बहू और दामाद पर प्यार लुटाती नजर आती हैं। खुशी में झुमते मुकेश अंबानी एंट्री लेते हैं और फिर सबसे आखिर में अनंत-राधिका एक-दूसरे का हाथ थामे मस्ती में डांस करते आते हैं। फिर पूरी फैमिली साथ मिलकर डांस करती हैं।

3 दिन चलेगी अनंत-राधिका की शादी

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का फंक्शन 3 दिन चलेगा। 12 जुलाई को अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद उत्सव होगा। आखिरी दिन यानी 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। इस रिसेप्शन में देश-दुनिया से मेहमान आएंगे। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें...

सारा-खुशी-अनन्या..Anant-Radhika के संगीत में कौन पड़ा किस पर भारी, PIX

Anant-Radhika संगीत: सलमान खान का तिरछी निगाहों से वार, CELEBS PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन थे संगीतकार अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में हुआ निधन-700 गानों को किया था कम्पोज
Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट