संगीत सेरेमनी FIRST परफॉर्मेंस, छा गई अंबानी लेडीज, आकाश-अनंत ने लगाए खूब ठुमके, VIDEO

सार

Anant Ambani Radhika Merchant Sangeet. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी शुरू हो गई है। नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में आयोजित हो रही संगीत सेरेमनी में सबसे पहले अंबानी फैमिली ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी (Anant Ambani Radhika Merchant Sangeet) शुरू हो चुकी है। संगीत सेरेमनी का आयोजन नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में किया जा रहा है। अनंत की संगीत सेरेमनी में सबसे पहली परफॉर्मेंस अंबानी फैमिली ने दी। पूरे परिवार ने धांसू अंदाज में परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत दिया। अंबानी फैमिली ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग ऑल कूल गर्ल्स.. पर धमाकेदार डांस किया। परफॉर्मेंस में जहां अंबानी लेडीज छा गई वहीं, आकाश-अनंत ने भी जमकर ठुमके लगाए। अंबानी फैमिली का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

Latest Videos

 

ओम शांति ओम.. गाने पर नाचा अंबानी परिवार

नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में आयोजित हो रही अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी शुरू हो चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के गाने पर अंबानी फैमिली ने डांस परफॉर्मेंस दी। सबसे पहले आकाश अंबानी और आनंद पीरामल ने डांस शुरू किया। इसके बाद दरवाजा खुलता है और ईशा अंबानी हाथ हिलाती हुई आती हैं। इसके बाद होती है बहू श्लोका की एंट्री, जो फ्लाइंग किस देते हुए सबका दिल जीत लेती हैं। इसी बीच नीता अंबानी अपना जलवा बिखेरती एंट्री लेती हैं। डांस के दौरान वे बेटे-बहू और दामाद पर प्यार लुटाती नजर आती हैं। खुशी में झुमते मुकेश अंबानी एंट्री लेते हैं और फिर सबसे आखिर में अनंत-राधिका एक-दूसरे का हाथ थामे मस्ती में डांस करते आते हैं। फिर पूरी फैमिली साथ मिलकर डांस करती हैं।

3 दिन चलेगी अनंत-राधिका की शादी

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का फंक्शन 3 दिन चलेगा। 12 जुलाई को अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद उत्सव होगा। आखिरी दिन यानी 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। इस रिसेप्शन में देश-दुनिया से मेहमान आएंगे। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें...

सारा-खुशी-अनन्या..Anant-Radhika के संगीत में कौन पड़ा किस पर भारी, PIX

Anant-Radhika संगीत: सलमान खान का तिरछी निगाहों से वार, CELEBS PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

'नींद की गोली खाकर सो रहे पाकिस्तानी, डरकर भाग रहे लोग'। Shahnawaz Hussain
Explainer: भारत क्यों खरीद रहा Rafale M, चीन-पाकिस्तान से कितना अलग है Rafale M?