Anant Radhika Pre Wedding : हर्षदीप कौर ने बांधा समां, बारिश करेगी कपल का वेलकम

Published : Mar 02, 2024, 11:18 PM IST
radhika merchant pre wedding celebration

सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट के दूसरे दिन बॉलीवुड फिल्मों की प्लेबैक सिंगर हर्षदीप कौर ने कई शानदार गानों से गेस्ट को एंटरटेन किया । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding : भारत के सबसे रईस शख्स और बिजनेस टाइकूल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में दूसरे दिन भी जारी है। पहले दिन कई विदेशी कलाकारों ने अपनी परफॉरमेंस दी थी, वहीं दूसरे दिन भी म्यूजिकल इवेंट जारी हैं।

प्री वेडिंग का पहला दिन रहा म्यूजिकल

अंबानी फैमिली का ये पूरा फंक्शन ट्रेडीशन और इंडियन कल्चर में रचा बसा दिखा। हालांकि विदेशी कलाकारों ने भी अपनी पेशकश से समां बांध दिया। पहले दिन बॉलीवुड के टॉप सेलेब्रिटी शाहरुख, आमिर, सलमान खान यहां मौजूद रहे । अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट समेत तमाम टॉप सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। हालांक दूसरे दिन इसमें से ज्यादातर स्टार ने मुंबई केलिए वापसी की है। वहीं टाइगर श्रॉफ, जितेंद्र ने इवेंट के दूसरे दिन एंट्री की। टाइगर श्रॉफ ने तो अपना जन्मदिन ही जामनगर में सेलीब्रेट किया । वहीं एकता कपूर और तुषार कपूर के पिता वेटरल एक्टर जितेंद्र डैशिंग लुक में नज़र आए।

 

 

राधिका मर्चेंट ने ससुर मुकेश अंबानी के साथ दिए पोज

अंबानी फैमिली ने बहू और बेटियों में अंतर नहीं करता है। इसका एक और सबूत अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी में देखने को मिला, दरअसल मुकेश अंबानी ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ कई तस्वीरें खिंचवाई । बहू और ससुर के इस आत्मीय रिश्ते पर लोगों ने जमकर कॉमेंट किए हैं।

हर्षदीप कौर ने सुपरहिट गानों से बनाया महफिल का मूड

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंगके दूसरे दिन बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्लेबैक कर चुकी हर्षदीप कौर ने अपने गानों से समां बांध दिया । हर्षदीप की परफॉर्मेंस पर यहां मौजूद दर्शकों ने खूब एंजॉय किया । इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं इसके बाद सूफी सुल्ताना ने अपनी परफॉर्मेंस दी है। इससे पहले 1 मार्च को कॉकटेल पार्टी में इंटरनेशनल आर्टिस्ट रिहाना ने अपनी परफॉरेंस दी थी।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह