
एंटरटेनमेंट डेस्क. Anant Ambani Radhika Merchant wedding. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इसमें इंटरनैशनल पॉप सिंगर रिहाना ने जमकर पॉर्फार्म किया, जिसके तमाम वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस वजह से लोग कर रहे हैं रिहाना की तारीफ
रिहाना ने इस इवेंट के पहले दिन स्टेज पर खूब धमाल मचाया। इसके साथ ही उन्होंने मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार के साथ स्टेज पर जमकर डांस किया। इस इवेंट में रिहाना ने नियॉन गिटरी सी-थ्रू ड्रेस पहने हुए नजर आईं। उन्होंने अपने आउटफिट को लॉग रेड केप से भी कवर किया हुआ था। इस दौरान उन्होंने माहौल के हिसाब से खुद को ड्रेसअप किया था। उन्होंने खुद को एक्सपोज नहीं किया, जिसके लिए भी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। पार्टी खत्म होने के बाद रिहाना 2 मार्च की सुबह 6 बजे के करीब अपने देश के लिए रवाना हो गईं।
फिर रिहाना ने एयरपोर्ट पर बिना नखरे दिखाए महिला पुलिस और वहां मौजूद पैप्स के साथ जमकर पोज दिए। रिहाना के इस व्यवहार को देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। जहां एक यूजर ने कहा, 'हमारे बॉलीवुड वालों से तो बहुत अच्छी हैं ये।' वहीं दूसरे ने कहा, 'मुझे रिहाना पसंद है। वह कितनी जमीन से जुड़ी इंसान हैं।'
यह होगा अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में खास
आपको बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च तक आयोजित होगी। विवाह की शुरुआत जामनगर में 'अन्न सेवा' के साथ की गई है, जिसमें अनंत-राधिका ने पूरे गांव को भोजन कराया था। वहीं शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ पूरी दुनिया से सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। खास बात तो यह है कि इस ग्रैंड फंक्शन में सारी चीजें इंडियन ट्रेडिशन के मुताबिक हो रही हैं।
और पढ़ें..
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन से लीक हुआ रिहाना का यह VIDEO