Anant Ambani का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन: रिहाना का लगेज देख फटी लोगों की आंखें, देखें वायरल वीडियो

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में शुरू हो रहे हैं। इस मौके पर परफॉर्म करने के लिए इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना भी पहुंची हैं, जिनके लगेज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए भारत पहुंची हैं। जामनगर में रिहाना से ज्यादा उनका लगेज आकर्षण का केंद्र बन गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया परा वायरल हो रहा है। रिहाना के लगेज को ढोने के लिए कार्ट्स की जरूरत पड़ी। खास बात यह है कि इसमें कोई सूटकेस नज़र नहीं आ रहा है, बल्कि पूरा का पूरा लगेज बड़े-बड़े कार्टून्स में पैक है। 36 साल की रिहाना के इस लगेज को देखकर लोगों की आंखें हटी रह गईं। लोग वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में यह जानने की उत्सकुता जता रहे हैं कि इतने भारी लगेज में वे क्या लेकर आई हैं।

रिहाना के लगेज के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

Latest Videos

रिहाना के लगेज का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "इसे ट्रांसपोर्ट कैसे किया गया? क्या मैं पूछ सकती हूं? समुद्र के रास्ते या वायुयान से?" एक यूजर ने पूछा है, ये कौनसा लहंगा कैरी कर रही है?" वहीं, एक यूजर का कमेंट है, "वह पूरा स्टेज लेकर नहीं चल रही है। वह मां भी है। इसलिए सबकुछ अपने साथ लेकर चलती है।" एक यूजर ने पूछा है, "उसके दो छोटे बच्चे हैं। यह उनके बारे में है।"

लगेज का मजाक उड़ने पर रिहाना ने दिया मजेदार जवाब

लगेज का मजाक उड़ने पर रिहाना ने मजेदार जवाब दिया है। जब एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया, "वह अपने साथ क्या लेकर आई है? एक फोल्डिंग घर?" इसका जवान देते हुए रिहाना ने मजेदार कमेंट में लिखा है, "स्टेज मेरे कैरीऑन में फिट नहीं हो सकता।"

 

 

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए रिहाना की फीस

रिहाना 29 फ़रवरी को जामनगर पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि रिहाना 1 मार्च को होने जा रही कॉकटेल पार्टी में परफॉर्म करेंगी। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए रिहाना ने लगभग 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 41.4 करोड़ रुपए फीस के तौर पर ली है। रिहाना ने इस इवेंट के लिए खास प्लेलिस्ट भी तैयार की है, जिसमें 'All Of The Lights', 'Right Now', 'Wild Thoughts', 'Stay' और 'Love On The Brain' जैसे गाने शामिल हैं।

और पढ़ें…

अनंत अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन: सलमान दिखे, SRK फैमिली भी पहुंचीं

कौन है यह एक्ट्रेस, जो चार साल में एक बार मनाती है अपना बर्थडे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा