Cannes Film Festival में इंडियन एक्ट्रेस का कमाल, पहली बार मिला यह टॉप अवॉर्ड

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई फिल्म 'द शेमलेस' की कहानी सेक्स वर्कर्स के दर्द को बयां करती है। अनुसुइया सेनगुप्ता की बतौर एक्ट्रेस यह पहली फिल्म है। इससे पहले वे प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम कर रही थीं।

Gagan Gurjar | Published : May 25, 2024 11:18 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से भारत के लिए गर्व करने की खबर सामने आई है। एक्ट्रेस अनुसुइया सेनगुप्ता को कान्स का टॉप एक्टिंग अवॉर्ड मिला है। उन्हें उनकी फिल्म 'द शेमलेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है। उन्हें यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में मिला है। कान्स में यह अवॉर्ड अपने नाम करने वाली वे पहली भारतीय एक्ट्रेस बनी हैं। अनुसुइया सेनगुप्ता मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और मुंबई में बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर काम करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते कुछ समय से वे गोवा में रह रही हैं।

जिस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला, वह बुल्गारियन डायरेक्टर की

अनुसुइया सेनगुप्ता को जिस 'द शेमलेस' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है, उसका निर्देशन बुल्गारियन डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है। कान्स की जूरी को फिल्म में अनुसुइया सेनगुप्ता का परफॉर्मेंस इतना पसंद आया कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए चुन लिया गया। फिल्म में मीता वशिष्ठ की भी अहम् भूमिका है।

द शेमलेस' में कैसे मिला अनुसुइया सेनगुप्ता को काम

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुसुइया सेनगुप्ता के साथ फेसबुक पर अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर डायरेक्टरकॉन्स्टेंटिन बोजानोव दोस्त के तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्होंने अनुसुइया को अपना ऑडिशन टेप भेजने को कहा। उन्होंने ऐसा किया और उन्हें यह फिल्म 'द शेमलेस' मिल गई है। 'द शेमलेस' अनुसुइया सेनगुप्ता की पहली फिल्म है। या यूं कहें कि इससे उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ है। भले ही 'द शेमलेस' का निर्माण बुल्गारियन डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है, लेकिन इसमें ज्यादातर कलाकार भारत से हैं और भारत और नेपाल में इस फिल्म की शूटिंग हुई है।

'द शेमलेस' में क्या है अनुसुइया सेनगुप्ता की भूमिका

'द शेमलेस' में अनुसुइया सेनगुप्ता ने हत्या के आरोप में दिल्ली से भागी रेणुका नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जिसे सेक्स वर्कर्स कीई कम्युनिटी में शरण लेनी पड़ती है। फिल्म की कहानी टीनएजर देविका के साथ रेणुका के अवैध प्रेम संबंध के इर्द-गिर्द घूमती है। देविका का किरदार ओमारा शेट्टी ने निभाया है। देविका पहले शाररिक समस्याओं के चलते सेक्स वर्क में एंट्री से बची रहती है। लेकिन जल्दी ही उसे जिंदगी की कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ता है।

और पढ़ें…

दिग्गज डायरेक्टर सिकंदर भारती का निधन, अक्षय कुमार, गोविंदा जैसे स्टार्स संग बनाई थीं फ़िल्में

कश्मीरी पंडित, खान फैमिली में की शादी, बीवी भी उम्र में 5 साल बड़ी

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

देश के लिए DRDO ने बनाई सबसे खतरनाक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान की होगी हालत खराब
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
अहंकारी को 241 पर, राम विरोधी 234 पर...प्रभु ने किया न्याय,' RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान
Weather Today: प्रचंड गर्मी के बीच आ गई खुशखबरी, IMD ने बताए आज कैसा रहेगा मौसम
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह