अक्षय कुमार पर भारी पड़े बोनी कपूर, मिला 230 एकड़ में फिल्मसिटी बनाने का लाइसेंस!

Published : May 25, 2024, 11:37 AM IST
Kapoor Kapoor Company

सार

बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप्स की साझा कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स LLP नोएडा एयरपोर्ट से महज 6 किमी. दूर फिल्मसिटी को 7 जोन में डेवलप किया जाएगा। हर जोन की अपनी खासियत होगी। फिल्मसिटी में एक सिग्नेचर टावर भी होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रही फिल्मसिटी की बोली प्रोड्यूसर बोनी कपूर की कंपनी Bayview Projects LLP ने जीत ली है। उन्होंने सुपरस्टार अक्षय कुमार और निर्माता भूषण कुमार जैसे दिग्गजों से ज्यादा बोली लगाकर फिल्मसिटी के संचालन का लाइसेंस अपने नाम कर लिया है। जी हां,यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA/यीडा) के दायरे में आने वाली 230 एकड़ में बन रही इस फिल्मसिटी का संचालन अगले 99 साल तक बोनी कपूर की कंपनी करेगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने एक बातचीत के दौरान यह पुष्टि कर दी है।

जून में MOU साइन करेंगे बोनी कपूर

डॉ. अरुणवीर सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि आगामी 14 को बोनी कपूर की कंपनी और यीडा के बीच MOU यानी समझौता ग्रापान में साइन किए जाएंगे। समझौते के मुताबिक़, फिल्मसिटी से जो भी आमदनी होगी, उसका 18 फीसदी हिस्सा यीडा को दिया जाएगा। बोनी कपूर की कंपनी के पास फिल्मसिटी के सभी तरह के लाइसेंस होंगे। लेकिन वे यहां जमीन नहीं बेच सकेंगे। जमीन उपलब्ध कराने का काम यीडा का होगा।

बोनी कपूर की कंपनी को देनी होगी 80 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी

डॉ. अरुणवीर सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि बोनी कपूर की कंपनी द्वारा यीडा को 80 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी देनी होगी। गौरतलब है कि बोनी कपूर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखते हैं। यानी कि फिल्मसिटी का निर्माण वे अपने ही गृहराज्य में कर रहे हैं, जिससे ना केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। इसके अलावा फिल्म लाइन से जुड़े लोगों को विविध सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होंगी। इनमें सिनेमा म्यूजियम और फिल्म यूनिवर्सिटी भी शामिल होगी।

बोली लगाने वाली अंतिम चार कंपनियां ये थीं

नोएडा स्थित फिल्म सिटी के लिए बोली लगाने वाली अंतिम 4 कंपनियों में भूषण कुमार की सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (T-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (दिनेश विजान कीई मैडोक फिल्म्स, अक्षय कुमार की केप ऑफ़ गुड फिल्म्स LLP और अन्य), बेव्यू प्रोजेक्ट्स LLP (बोनी कपूर, रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप और नोएडा साइबर पार्क) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्ममेकर केसी बोकाडिया व अन्य) शामिल थे। बेव्यू सभी को पछाड़ इस मामले में बाजी मार ले गई।

और पढ़ें…

मई के आखिरी वीकेंड/वीक में OTT धमाका, देखें ये 6 धांसू फ़िल्में- सीरीज

करन जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे चुनिंदा सितारे, पर गायब रहे कई दोस्त

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह