AP Dhillon का इंडिया टूर, जानिए कब-कब कहां? सबसे महंगे से सबसे टिकट पर भी डालें नज़र

Published : Sep 26, 2025, 08:16 PM IST
AP Dhillon Live Concert

सार

AP Dhillon ने 2025 में 'वन ऑफ़ वन इंडिया टूर' का ऐलान किया है, जिसमें वे भारत के 8 प्रमुख शहरों में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। टिकटों की बिक्री 26 सितंबर को VISA कार्ड होल्डर्स के लिए शुरू हुई और 28 सितंबर से जनरल बिक्री शुरू होगी। 

AP Dhillon Live Concert: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर एपी ढिल्लन ने 2025 के लिए अपने वन ऑफ़ वन इंडिया टूर 2025 का ऐलान कर दिया है। उनकी मानें तो यह देशवासियों के लिए सबसे बड़ा म्यूजिक एक्सपीरियंस होने वाला है। पूरे देश के 8 शहरों में वे लाइव कॉन्सर्ट करेंगे और इसके लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। 26 सितम्बर को बुक माय शो पर उनके कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री शुरू हुई। हालांकि, अभी सिर्फ VISA कार्ड होल्डर्स के लिए टिकट बुकिंग खोली गई है। जनरल टिकटों की बुकिंग 28 सितम्बर से शुरू होगी।

एपी ढिल्लन के मुंबई शो के टिकटों की कीमत क्या?

एपी ढिल्लन के मुंबई के लाइव कॉन्सर्ट के लिए सबसे सस्ता टिकट 3200 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसका सबसे महंगा टिकट 6.25 लाख रुपए में बुक किया जा रहा है। इसमें ऑनलाइन बुकिंग चार्जेस भी शामिल हैं। 6.25 लाख रुपए का टिकट VVIP कैटेगरी का है। यह एक तरह का पैकेज है, जिसमें 15 लोगों को एक VVIP क्रिस्टल टेबल उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें एक एलिवेटेड व्यूइंग प्लेटफॉर्म पर आंशिक रूप से बैठने की व्यवस्था होगी।इस टिकट को खरीदने वालों को एक डेडीकेटेड एंट्री गेट, वॉशरूम, लजीज खाना, 8 प्रीमियम बोतल, 24 बियर और 24 एनर्जी ड्रिंक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि, एपी ढिल्लन के शो के टिकटों की कीमत करण औजला के शो 'इट वॉज ऑल अ ड्रीम टूर' की बराबरी नहीं कर पाई हैं। पिछले साल हुए करण औजिला के शो के सबसे महंगे टिकट की कीमत 15 लाख रुपए तक गई थी, जबकि व्यक्तिगत VVIP पास की कीमत एक लाख रुपए थी।

इसे भी पढ़ें : कभी सूटकेस पर रात गुजारते थे AP Dhillon, अब इतने करोड़ के मालिक

एपी ढिल्लन के शो कब-कब कहां होंगे?

एपी ढिल्लन का 'वन ऑफ़ वन इंडिया टूर 2025' 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पहला कॉन्सर्ट 5 दिसंबर को अहमदाबाद में रखा गया है। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ दिली एनसीआर, लुधियाना, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई होते हुए जयपुर तक जाएगा। 28 दिसंबर को आखिरी कॉन्सर्ट जयपुर में होगा। सभी शहरों की डेट नीचे जान सकते हैं:-

शहरकॉन्सर्ट की तारीख
अहमदाबाद5 दिसंबर
दिल्ली एनसीआर7 दिसंबर
लुधियाना12 दिसंबर
पुणे14 दिसंबर
बैगलुरु19 दिसंबर
कोलकाता21 दिसंबर
मुंबई26 दिसंबर
जयपुर28 दिसंबर

एपी ढिल्लन के इस टूर में शिंदा कहलों भी उनके साथ स्टेज शेयर करते दिखाई देंगे। ढिल्लन और टूर के ऑर्गेनाइजर्स ने ऐलान किया है कि कॉन्सर्ट के लिए बुक होने वाले हर टिकट से 100 रुपए पंजाब के बाढ़ राहत कोष में दी जाएगी।

FAQs

एपी ढिल्लन का 'वन ऑफ़ वन इंडिया टूर' कब से शुरू हो रहा?

एपी ढिल्लन का 'वन ऑफ़ वन इंडिया टूर' 5 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है। पहला कॉन्सर्ट अहमदाबाद में होगा।

मुंबई में एपी ढिल्लन का लाइव कॉन्सर्ट कब होगा?

26 दिसंबर 2025 को एपी ढिल्लन 'वन ऑफ़ वन इंडिया टूर' के तहत मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे। 

एपी ढिल्लन के मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट कब से बुक होंगे?

26 सितम्बर से 'वन ऑफ़ वन इंडिया टूर' के मुंबई कॉन्सर्ट के लिए VISA कार्ड धारकों के टिकट बिकने शुरू हुए हैं। 28 सितम्बर से इसके जनरल टिकट बिकेंगे। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम