शांत हुआ RAMAYAN के लक्ष्मण का गुस्सा, आखिरकार मिल गया अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का न्योता

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का भव्य शुभारंभ होने वाला है। इस मौके पर शामिल होने के लिए कई सेलिब्रिटीज को भी न्योता मिला है। रामायण में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी को भी अब न्योता मिल गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस खास समारोह में शामिल होने के लिए सरकार की तरफ से कई सेलिब्रिटीज को न्योता दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) को भी इन्विटेशन मिल गया है। बता दें कि श्री राम मंदिर उद्घाटन का न्योता नहीं मिलने से सुनील काफी गुस्से में थे और इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। हालांकि, अब न्योता मिलने पर उनका गुस्सा शांत हो गया है।

सुनील लहरी ने जाहिर की खुशी

Latest Videos

राम मंदिर उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किए जाने पर सुनील लहरी ने खुशी जताई। हाल ही में उन्होंने न्योता न मिलने पर निराशा जाहिर की थी लेकिन अब उन्हें न्योता मिल गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने भगवान और अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने प्रार्थना की कि उन्हें निमंत्रण मिलेगा और अब उन्हें निमंत्रण मिल गया है। ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम के आशीर्वाद से उन्हें निमंत्रण पाने में मदद मिली है। उन्होंने राम मंदिर समिति को धन्यवाद दिया और कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है और किसी को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने रामानंद सागर को सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। उनसे पूछा गया कि क्या कोई लक्ष्मण के रूप में उनकी बराबरी कर पाएगा? उन्होंने कहा- "केवल तभी जब निर्माता रामानंद सागर जैसा डायरेक्टर हो, जिन्होंने मुझे लक्ष्मण के किरदार को अमर बनाने में मदद की।"

खास है श्री राम मंदिर आयोजन

राम मंदिर का उद्घाटन भारतीयों के लिए एक बड़ा और खास आयोजन है। सभी इस बड़े पल का इंतजार कर रहे थे। यह एक भव्य आयोजन होने जा रहा है और इसके लिए कई बड़े राजनेताओं को भी अयोध्या में आमंत्रित किया गया है। राजनेताओं के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, दीपिका चिखलिया, कंगना रनोट, अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा, टाइगर श्रॉफ सहित कई बड़े स्टार्स को आमंत्रित किया गया है। रामायण में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने वाले टीवी सेलेब्स को आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें...

नई नवेली दुल्हन आमिर खान की बेटी का हाल देख उड़े होश, बेकाबू हुए सभी

इतने अमीर हैं RAMAYAN के राम, जानें अरुण गोविल से जुड़े 9 UNKNOWN FACT

खूंखार विलेन बन 3 साउथ स्टार हिलाएंगे हिंदी बॉक्स ऑफिस,1 का बजट 700 CR

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा