BAFTA 2023: इस फिल्म ने अपने नाम किए 7 अवॉर्ड, ऑस्टिन बटलर बने बेस्ट एक्टर, यहां देखें पूरी लिस्ट

बाफ्टा अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें 2022 की बेस्ट नेशनल और फॉरेन फिल्मों अवॉर्ड्स दिए गए। इस बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ऑस्टिन बटलर को फिल्म एल्विस के लिए मिला। वहीं, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट फिल्म ने अपने नाम 7 अवॉर्ड किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 76वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा 2023 (BAFTA 2023) का आयोजन रविवार को किया गया। यह फंक्शन लंदन के रायल अलबर्ट हॉल में आयोजित किया गया। एक तरफ जहां अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेट पर स्टार्स का जलवा देखने को मिला वहीं, दूसरी ओर कईयों ने अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। इस बार ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट(All Quiet on the Western Front) फिल्म सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने में सफल रही है। फिल्म को अलग-अलग कैटेगिरी में करीब 7 अवॉर्ड्स मिले। वहीं, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ऑस्टिव बटलर (Austin Butler) और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड केट ब्लैंचेट (Cate Blanchett) ने अपने नाम किया। आपको बता दें कि यह अवॉर्ड्स हर साल ब्रिटिश सिनेमाघरों में रिलीज हुई किसी भी देश की फीचर फिल्म और डॉक्यूमेंट्री के लिए दिए जाते हैं। 1949 से ये अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अवॉर्ड को ऑस्कर के समकक्ष माना जाता है। जिन्हें इस अवॉड के लिए नॉमिनेशन मिलता है, उसके लिए ऑस्कर का रास्ता भी खुल जाता है। नीचे देखें विनर की पूरी लिस्ट...

 

Latest Videos

इन्हें मिला अवॉर्ड

बेस्ट फिल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट एक्टर- ऑस्टिन बटलर

बेस्ट एक्ट्रेस- केट ब्लैंचेट

बेस्ट डायरेक्टर- एडवर्ड बर्जर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बैरी केओघन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- केरी कोंडोन

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द बंशीज ऑफ इनिशरिन

आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर- आफ्टरसन

बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- नवेल्नी

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- गुइलेर्मो डेल टोरो की पिनोचियो

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- द बंशीज ऑफ इनिशरिन

बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट ओरिजन स्कोर- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट कास्टिंग- एल्विस

बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- एल्विस

बेस्ट एडिटिंग- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट- प्रोडक्शन डिजाइन- बेबीलॉन

ईई बाफ्टा राइजिंग स्टार अवॉर्ड- एमा मैकी

बेस्ट मेकअप एंड हेयर- एल्विस

बेस्ट साउंड- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स- अवतार द वे ऑफ वाटर

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- एन एरिश गुडबाय

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- द ब्वॉय द मोले द फॉक्स एंड द हॉर्स

 

 

ये भी पढ़ें..

सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, पर इन 4 के साथ जब भी शेयर की स्क्रीन हुए सुपर FLOP

जब सलमान खान के पापा की मोहब्बत में पागल थी ये एक्ट्रेस तो इनके खौफ के कारण छुप जाती थी कार में

सलमान-शाहरुख एक बार फिर मचाएंगे BOX OFFICE पर हंगामा, इस दिन शुरू करेंगे Tiger 3 की शूटिंग

जिन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार, उन्हें ना करने का आज भी शत्रुघ्न सिन्हा को है मलाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी