Gadar की सकीना की आंखों में खोए दिखे तारा सिंह को देख एक बोला- जाट एक बार फिर पाकिस्तान को धोएगा

Published : Feb 14, 2023, 03:50 PM IST
sunny deol share new romantic poster from film gadar 2 with ameesha patel fans get crazy KPJ

सार

सनी देओल की फिल्म गदर 2 की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, वेलेंटाइन डे के मौके पर सनी ने इंस्टाग्राम पर अमीषा पटेल के साथ वाला एक रोमांटिक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर पर फैन्स कमेंट्स करते हुए ट्रेलर के बारे में पूछ रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) काफी समय से लाइमलाइट में बनीं हुई है। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है और इसकी रिलीज डेट भी रिवील की जा चुकी है। इसी बीच वेलेंटाइन डे के मौके पर सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह सकीना यानी अमीषा की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- क्या आप तारा सिंह और सकीना की इस एपिक लव स्टोरी को एक बार फिर से देखने के लिए तैयार हैं? #Gadar2 रिलीज हो रही है 11 अगस्त को। #happyvalentinesday. सनी की पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने तो गदर 2 के ट्रेलर को लेकर सवाल कर दिए कि ये कब आ रहा है।

गदर 2 के नए पोस्टर पर फैन्स ने किए कमेंट्स

आपको बता दें कि 22 साल बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। जब से सीक्वल की घोषणा हुई सभी से सनी देओल के फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं। सनी द्वारा शेयर फिल्म के फोटो को देखकर एक ने लिखा- इकलौती प्रेम कहानी, जिसका हम इंतजार कर रहे हैं। एक ने लिखा- बॉलीवुड का बाप फिल्म गदर2। एक ने लिखा- इस बार पाकिस्तान को ही उखाड़ देना। एक अन्य ने लिखा- जाट एक बार फिर पाकिस्तान को धोएगा, नीचोड़ेगा और फिर सुखा देगा फटकार कर। एक ने मासूमियत से लिखा- सनी पाजी अबकी बार हैंडपंप मत उखाड़ना, पाकिस्तान वैसे ही पानी की समस्या से जूझ रहा है। एक ने लिखा- अबकी बार गदर-2 गदर मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर। इसी तरह एक लिखा- गदर जिंदाबाद तो दूसरे ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद। एक ने तो फिल्म का पहला पार्ट पहले रिलीज करने की गुजारिश कर डाली।

11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2

आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में बार भी काफी कुछ डिफरेंट देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि गदर 2 को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने सनी ने 5 करोड़ रुपए फीस ली है।

 

ये भी पढ़ें..

लाल SEXY बिकिनी में कहर ढाती उर्फी जावेद को देख ठनका लोगों का माथा, एक बोला- सत्यानाश हो तेरा

सलमान खान सहित 6 CELEBS प्यार में रहे अनलकी, 1 हीरोइन ने तो 11 से लगाया दिल फिर भी रह गई अकेली

पत्नी नताशा से दोबारा शादी कर रहे हार्दिक पंड्या, जानें हल्दी-मेहंदी-वेडिंग से जुड़ी सभी डिटेल, PHOTOS

6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत के किस्से खूब हुए मशहूर पर अधूरा रहा प्यार, 1 ने मरते दम तक नहीं की शादी

 

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!