करीना कपूर ने पापा को खास अंदाज में किया बर्थ विश, शेयर की फोटो में दिखी नाना-नाती की क्यूट बॉन्डिंग

Published : Feb 15, 2023, 11:51 AM IST
kareena kapoor wishes father randihr kapoor birth share photo with son jeh ali khan KPJ

सार

करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर 76 साल के हो गए है। करीना ने पापा को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। शेयर की फोटो में नाना रणधीर अपने नाती जेह अली खान के साथ दिख रहे है। नाना-नाती की क्यूट फोटो पर लोग प्यार लुटा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) का आज यानी 15 फरवरी को 76 वां जन्मदिन है। उनका जन्म 1947 में मुंबई में हुआ था। राज कपूर और कृष्णा राज कपूर के बेटे रणधीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए बेटी करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रणधीर अपने नाती जेह अली खान के साथ खाने की टेबल पर बैठे है और दोनों एक-दूसरे को दूर से ही किस करते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर करीना ने लिखा- मेरे दोनों फेवरेट ब्वॉय वो कर रहे है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू सो मच। उनके द्वारा शेयर इस क्यूट फोटो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे है। ज्यादातर ने लाल रंग का दिलवाला इमोजी शेयर किया है।

पापा के बेहद करीब है करीना कपूर

करीना कपूर अपने पापा रणधीर कपूर के बेहद करीब है। वे अक्सर अपने पापा से मिलने उनके घर जाती रहती है। वहीं, रणधीर भी बेटियों और नाती-नातिन से बेहद प्यार करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपूर फैमिली ने रणधीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की खास प्लानिंग की है। इस मौके पर पूरी कपूर फैमिली रणधीर के घर पर इकट्ठा होगी। बता दें कि इस उम्र में रणधीर को चलने-फिरने में मुश्किल होती है और इसी वजह से वह अपने घर पर ही अक्सर सेलिब्रेशन पार्टीज करते रहते हैं।

खास नहीं रहा रणधीर कपूर का फिल्मी करियर

आपको बता दें कि राज कपूर के तीनों बेटे यानी रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर में से सिर्फ ऋषि ही ऐसे रहे जिनको फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मिली बाकी रणधीर-राजीव फ्लॉप ही रहे। रणधीर ने अपने करियर के शुरुआत में ही डायरेक्शन की कमान भी संभाल ली थी। हालांकि, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही बबिता से शादी कर ली थी। हालांकि, राज कपूर इस शादी के खिलाफ थे। वैसे, रणधीर-बबिता की शादीशुदा जिंदगी भी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई। दोनों बेटियों के पैदा होने के बाद कपल में झगड़े शुरू होने लगे और एक वक्त ऐसा आया कि बबिता अपनी दोनों बेटियों को लेकर पति से अलग हो गई। दोनों पिछले 36 साल से अलग रहे है लेकिन अभी तक दोनों ने तलाक नहीं लिया।

 

ये भी पढ़ें..

दयाबेन को याद कर इमोशनल हुए Taarak Mehta के जेठालाल, दिशा वकानी की वापसी पर दिया ये इशारा

Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS

लाल SEXY बिकिनी में कहर ढाती उर्फी जावेद को देख ठनका लोगों का माथा, एक बोला- सत्यानाश हो तेरा

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह