फैन ने की बीबी रेक्सा के साथ लाइव कॉन्सर्ट में ऐसी हरकत, सिंगर हुईं बुरी तरह घायल

Published : Jun 20, 2023, 01:05 PM IST
Bebe Rexha

सार

हॉलीवुड सिंगर बीबी रेक्सा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन उनके चेहरे पर मोबाइल फोन फेंक देता है, जिससे उन्हें काफी चोट लग जाती है। इस घटना की वजह से उनके चेहरे पर टांके लगाने पड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड सिंगर और सॉन्ग राइटर बीबी रेक्सा हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट में स्पॉट हुईं। इस दौरान उनके एक फैन ने पागलपन की सारी हदें पार कर दीं और उन पर मोबाइल फेंक दिया, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

वायरल हो रहा है लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो

इस लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीबी रेक्सा गाना गा रही होती हैं। इतनें में ही भीड़ में मौजूद कोई शख्स बीबी की तरफ मोबाइल फोन फेंक देता है, जिससे उनके सिर पर चोट लग जाती है। चोट इतनी ज्यादा लगती है कि वो अपनी परफॉर्मेंस को बीच में ही छोड़ देती हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बीबी रेक्सा ने दिया हेल्थ अपडेट

इस हादसे के बाद सिंगर की मां ने खुलासा किया कि फैन की इस हरकत के बाद बीबी रेक्सा को तीन टांके लगाने पड़े हैं। इस घटना के बाद सिंगर के कई काम थे जिन्हें रद्द कर दिया गया है। इसके बाद बीबी ने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए लिखा कि अब मैं ठीक हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने चेहरे की फोटोज भी शेयर कीं।

 

लोग कर रहे बीबी का सपोर्ट

अब बीबी रेक्सा की इन फोटोज को देखने के बाद लोग फैंस की ऐसी हरकतों की निंदा कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'यही कारण है कि मंच पर चीजों को फेंकने पर रोक लगानी चाहिए।' दूसरे ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप जल्द ठीक हो जाओगे।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'ऐसे फैंस को जेल में भेज देना चाहिए।'

और पढ़ें…

'आदिपुरुष' कॉन्ट्रोवर्सी पर अब आया कृति सेनन का बयान, एक्ट्रेस ने कह दी यह बड़ी बात

एक बार फिर दुल्हन बनीं राखी सावंत, VIRAL वीडियो में देखें कैसे ब्रेकअप पार्टी एंजॉय करती नजर आईं

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!