बेटे की शादी के बीच वायरल हुई सनी देओल की वेडिंग फोटो, दूल्हा-दुल्हन बने दिखे करन के मम्मी-पापा

Published : Jun 19, 2023, 04:07 PM IST
sunny deol wedding photos viral

सार

Sunny Deol Wedding Photos Viral. धर्मेंद्र के पोते करन देओल रविवार को शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी के बीच पापा सनी देओल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटो में सनी अपनी दुल्हनिया पूजा के साथ दूल्हा बने नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करन देओल (Karan Deol) ने रविवार को धूमधाम से अपनी शादी की। इस ग्रैंड वेडिंग में फैमिली और दोस्तों के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की। इसी बीच एक खबर सामने आई, जिसे सुनने के बाद फैन्स बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, बेटे करन की शादी के बीच पापा सनी देओल (Sunny Deol) की शादी की कुछ रियल फोटोज वायरल हो रही है, जिसे शायद कम ही लोगों ने देखा होगा। सामने आई फोटोज में सनी बेहद यंग और मासूम नजर आ रहे हैं। दूल्हा बने सनी को फोटोज पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल की शादी की सही डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

1984 में सामने आई थी सनी देओल की शादी की बात

आपको बता दें कि सनी देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही पूजा नाम लड़की की शादी कर ली थी। हालांकि, यह बात तब तक छुपाकर रखी गई जब तक कि उनकी डेब्यू फिल्म बेताब रिलीज नहीं हो गई। बता दें कि बेताब 1983 में रिलीज हुई थी और इसमें अमृता सिंह लीड रोल में थी। फिल्म रिलीज के सालभर बाद यानी 1984 में सनी की शादी की खबर सामने आई थी। दरअसल, यूके की एक मैगजीन ने उनकी शादी की फोटो 1984 में कवर पेज पब्लिश की थी। इसके बाद ही सभी को पता चला था सनी शादीशुदा है।

बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी सनी देओल की शादी

कहा जाता है कि सनी देओल की शादी एक बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। पापा धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए। खबरों की मानें तो फिल्म बेताब की रिलीज होने तक पूजा देओल लंदन में ही रही थी। वहीं, शूटिंग के बीच में सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन भी जाया करते थे। आपको बता दें कि सनी की पत्नी पूजा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। उन्हें कभी भी किसी फिल्मी पार्टी, फंक्शन या फिर इवेंट्स में नहीं देखआ जाता। हालांकि, वह अपने बेटे करन देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास के प्रीमियर में जरूर नजर आईं थी।

 

ये भी पढ़ें...

आदिपुरुष विवाद के बीच सीता बनी दीपिका चिखलिया, पहनी सालों पुरानी साड़ी

चमकती स्किन का राज है काजल अग्रवाल के पास, बस ट्राय करें 1 खास चीज

करन देओल-दृषा आचार्य की 8 वेडिंग PICS, लाल जोड़े में सुंदर दिखी दुल्हन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह