आदिपुरुष पर भड़के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना, बोले- रामायण का इससे बड़ा अपमान और क्या होगा

Mukesh Khanna On Disrespecting Ramayana. ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म के जरिए रामायण का अपमान करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। अब महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने अपनी भड़ास निकाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ओम राउत (Om Raut) की पौराणिक फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को सभी तरफ से आलोचना झेलनी पड़ रही हैं। फिल्म को सबसे ज्यादा इसके डायलॉग्स और VFX की वजह से क्रिटिसाइज किया जा रहा है। हाल ही में टीवी सीरियल रामायण (Ramayana) में राम का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल ने आदिपुरुष के मेकर्स पर भड़ास निकाली थी, अब धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) भड़क रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष से बड़ा रामायण का कोई अपमान नहीं हो सकता।

ओम राउत को रामायण का ज्ञान नहीं- मुकेश खन्ना

Latest Videos

मुकेश खन्ना ने भड़ास निकालते हुए कहा- "रामायण का आदिपुरुष से बड़ा कोई अपमान नहीं है। लगता है ओम राउत को रामायण का ज्ञान नहीं है और ऊपर से हमारे पास महान बुद्धिजीवी लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ल हैं, जिन्होंने हमारी रामायण को कलयुग में बदल दिया है। उनके बेतुके डायलॉग्स और नींद लाने वाली पटकथा ने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो नींद की गोलियों को भी लहूलुहान कर सकती है। इस फिल्म का अब तक लिखी गई किसी भी रामायण से कोई संबंध नहीं है।"

रामायण के साथ 'भयानक मजाक'- मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने कहा कि आदिपुरुष के निर्माताओं को इस तरह के भयानक संवाद लिखने और भगवान हनुमान को अपमानित करने के लिए इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा- "फिल्म देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि ओम राउत हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा प्रभावित हैं और उसी से प्रेरित होकर उन्होंने इस तरह रामायण को बनाया है। यदि आप सिनेमाई स्वतंत्रता लेना चाहते थे, तो आप एक काल्पनिक फिल्म बना सकते थे। लेकिन, आपने देवताओं की इमेज के साथ खिलवाड़ किया और इसलिए, आदिपुरुष रामायण के साथ एक 'भयानक मजाक' है।

मुकेश खन्ना बोले- रावण डरावना था

उन्होंने आगे कहा- "मेघनाथ अपने पूरे शरीर पर टैटू के साथ एक सस्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान की तरह दिख रहे हैं और डायलॉग्स भी'चिंदी' हैं। "बेटा तेरी जली", ये शब्द कभी रामायण में कैसे फिट हो सकते हैं? क्या वह टपोरी का किरदार निभा रहे हैं? साथ ही, मुझे नहीं लगता कि रावण डरावने थे। वह एक पंडित थे। लेकिन, अगर हम यह भी मान लें कि उसे डरावना दिखाना है, तो उसे दिखाइए न कि उस तरह से जैसे इस फिल्म में दिखाया गया है। आश्चर्य होता है कि किसने उसे ऐसा डिजाइन किया और किसमें ऐसा करने की हिम्मत थी।

मुकेश खन्ना ने प्रभास पर कसा तंज

मुकेश खन्ना ने प्रभास पर तंज कसते हुए कहा- वह एक अच्छे इंसान और एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन यह एक अलग फिल्म थी। आपको राम को आत्मसात करना होगा और उन्हें परदे पर निभाने के लिए अपने दिल में प्रवेश कराना होगा। शरीर दिखाने से कोई भगवान राम नहीं बन जाता। अगर आपको प्रेरणा चाहिए थी तो आप अरुण गोविल की परफॉर्मेंस को देख सकते थे। आपको हमारे महाकाव्यों के चरित्र-चित्रण को बदलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने रावण से कॉमेडी कराई। वह कोई कॉमेडी कैरेक्टर नहीं है। लेकिन फिल्म में वह 'सस्ता' तस्कर ज्यादा दिख रहा हैं।

 

ये भी पढ़ें...

1 खास ड्रिंक्स से चमकती है काजल अग्रवाल की स्किन, Beauty Secrets

करन देओल-दृषा आचार्य की 8 वेडिंग PICS, लाल जोड़े में सुंदर दिखी दुल्हन

पोते की बरात में जमकर नाचे 87 साल के धर्मेंद्र, सजधज कर पहुंचे घरवाले

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल