'आदिपुरुष' के साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द फ्लैश', हनुमान के इस कनेक्शन ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

Published : Jun 16, 2023, 07:45 PM ISTUpdated : Jun 16, 2023, 08:06 PM IST
The Flash  Hollywood Movie

सार

प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' की रिलीज के साथ ही हॉलीवुड फिल्म 'द फ्लैश' भी चर्चा में आ गई है। वजह है फिल्म के एक सीन में हनुमान जी का पोस्टर दिखना। इंटरनेट यूजर्स यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस पोस्टर के पीछे की वजह क्या है?

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'द फ्लैश' (The Flash) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म अपने एक सीन की वजह से चर्चा में आ गई है, जो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इंटरनेट यूजर्स को फिल्म के कैरेक्टर बैरी एलेन के कमरे की दीवार हनुमानजी का पोस्टर दिखाई दिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। सीन वायरल होने के बाद लोग इसके पीछे की वजह जानने के लिए एक्साइटेड हैं। खास बात यह है कि लोग इसे प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' (Adiipuush) से कम्पेयर कर रहे हैं, जो इसी के साथ थिएटर्स में आई है।

‘द फ्लैश’ के सीन पर आए ऐसे रिएक्शन

'द फ्लैश' का वायरल सीन देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अगर आपको आदिपुरुष का टिकट नहीं मिला है तो चिंता मत करो। अगली स्क्रीन में जाओ और हनुमान भक्त 'द फ्लैश' देख लो।" 

 

 

एक अन्य यूजर का कमेंट है, "प्लीज द फ्लैश को बढ़ावा दें। फ्लैश हनुमान का बड़ा फैन है।"

 

 

 एक यूजर का कमेंट है, "द फ्लैश में बैरी एलेन के पास हनुमान जी का पोस्टर है।" 

 

 

एक यूजर ने लिखा है, "अगर आप हिंदू हैं और द फ्लैश देख रहे हैं तो आप हनुमान जी को देखेंगे और ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे।"

 

 

पॉपुलर कॉमिक कैरेक्टर पर बेस्ड है ‘द फ्लैश’

बात 'द फ्लैश' की करें तो यह लोकप्रिय DC कॉमिक कैरेक्टर पर इसी नाम से बनी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन एंडी मुस्चिएट्टी ने किया है। फिल्म में एज्रा मिलर ने बैरी एलेन का किरदार निभाया है, जबकि इसमें माइकल कीटन बैटमैन, बेन एफ्लैक ब्रूस वायन/बैटमैन और साशा कैली सुपरगर्ल की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस बीच जहां 'आदिपुरुष' को लोगों का निगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं 'द फ्लैश' दर्शकों का दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का हाल कैसा रहता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

और पढ़ें…

कौन हैं 'आदिपुरुष' की सूर्पणखा? रियल लाइफ में हैं बेहद खूबसूरत

'आदिपुरुष' में ऐसे उड़ाया रामायण का मजाक, ये 10 सीन देखकर आप भी पीट लेंगे माथा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?