बिग बॉस 13 में पार्टीसिपेट करने के बाद घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस शहनाज गिल शो में गेस्ट बनकर आएंगी। शहनाज़ अपने नए गाने “यार का सताया” को प्रमोट करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ होस्ट के रूप में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस ओटीटी सीज़न दो ( Bigg Boss OTT 2 ) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते कुछ समय से जैद हदीद विवादों में हैं। बीते वीकेंड वार में उन्हें शो के होस्ट सलमान खान ने जमकर फटकार भी लगाई थी ।
वहीं दर्शकों को इस वीकएंड वार का इंतज़ार है । इस बार कौन सा कंटस्टेंट सलमान खान के कोप का भाजन बनेगा, ये दर्शक जरुर जानना चाहेंगे । वहीं सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 13 में पार्टीसिपेट करने के बाद घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस शहनाज गिल शो में गेस्ट बनकर आएंगी।
शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी करेंगे अपने गाने को प्रमोट
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज़ अपने नए गाने यार का सताया हुआ है को प्रमोट करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ शो में होस्ट के रूप में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे बी प्राक ने गाया है। बिग बॉस की एक्स कंटस्टेंट के साथ सलमान की जुगलबंदी ने इस शो को दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है । अब दर्शकों को इस शो की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि इस वीकेंड का वार एपिसोड में उनके लिए क्या कुछ खास परोसे जाने वाला है। इससे पहले अब्दु रोज़िक ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री की थी ।
बिग बॉस के बाकी बचे कंटस्टेंट
शो की बात करें तो इसमें फिलहाल फलक नाज़, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे, पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव, साइरस ब्रोचा, जद हदीद और मनीषा रानी ( Falaq Naaz, Jiya Shankar, Abhishek Malhan, Bebika Dhurve, Avinash Sachdev, Cyrus Broacha, Jad Hadid and Manisha Rani) कंटस्टेंट शामिल हैं ।हाल ही में बिग बॉस 16 के कंटस्टेंट अब्दु रोज़िक ने वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में इस शो में एंट्री की है। पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरस्वानी, आकांक्षा पुरी और आलिया सिद्दीकी के बाहर होने के बाद, नेटिज़न्स यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस शो से बाहर अगला शो कौन छोड़ेगा ।
शहनाज गिल और सलमान खान की बॉंडिंग
शहनाज़ गिल जो इस शो में नज़र आएंगी । एक्ट्रेस ने साल 2023 में सलमान खान की मल्टी-स्टारर किसी का भाई किसी की जान के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है । वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपना खुद का चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज भी चलाती हैं, जहां वह मशहूर सेलेब्रिटी से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करती नजर आती हैं। शहनाज ने रिया कपूर के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की शूटिंग हाल में ही पूरी कर ली है।
ये भी पढ़ें-