सीधी कांड पर नेहा सिंह ने एक विवादित मीम्स बनाया था। इसमें एक व्यक्ति को पेशाब करते हुए दिखाया गया था, ये शख्स आरएसएस की गणवेश जैसे कपड़े पहने हुआ था। इस मीम के साथ नेहा सिंह ने कैप्शन दिया था 'MP में का बा..?'
एंटरटेनमेंट डेस्क, FIR against singer Neha Singh on Sidhi scandal । भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह ( bhojpuri singer neha singh) को मध्यप्रदेश के सीधी कांड पर मीम्स बनाना भारी पड़ गया है । 'का बा' फेम गायिका के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं इस मामले पर अब सिंगर नेहा ने रिएक्ट किया है।
आरएसएस के खिलाफ मीम्म बनाना पड़ा भारी
सीधी कांड पर नेहा सिंह ने एक विवादित मीम्स बनाया था। इसमें सीधी कांड की तर्ज पर एक व्यक्ति को पेशाब करते हुए दिखाया गया था, ये शख्स आरएसएस की गणवेश जैसे कपड़े पहने हुआ था। इस मीम्स के साथ नेहा सिंह ने कैप्शन दिया था 'MP में का बा..?' नेहा के खिलाफ पर बीजेपी कार्यकर्ता सूरज खरे ने प्रकरण दर्ज कराया है ।
मीम्स बनाने पर दर्ज की गई एफआईआर
नेहा सिंह के ट्वीट को लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है । शिकायत करने वाले शख्स ने सिंगर पर आरोप लगाया है कि उसने संघ की छवि खराब करने के लिए ये मीम्स बनाया है। इसके साथ ही आदिवासियों के बीच नफरत की भावना भड़काने का आऱपो भी लगाया गया है।
नेहा सिंह ने किया रिएक्ट
मीम्स मामले में भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ IPC की विभिन्न सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया गया है । इसके बाद नेहा सिंह ने ट्विटर पर लिखा मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी के सिर पर पेशाब की थी । इस घटना की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पेशाब कांड का आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नाम के एक शख्स ने एक आदिवासी पर पेशाब किया था । इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी व्यक्ति के पैर धुलाकर क्षमा मांगी हैं।