
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर कोरियन सिंगर ली सांग यून (Lee Sang Eun) का रहस्यमयी हालत में निधन हो गया है। उन्होंने 6 जुलाई को 46 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सिंगर की लाश एक महिला वॉशरूम के अंदर पड़ी मिली, जिसके बाद कोरियन इंडस्ट्री में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को ली सांग यून एक इवेंट में परफॉर्म करने वाली थीं। लेकिन इससे 5 मिनट पहले ही उनकी लाश मिलना उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
इवेंट स्टाफर ने बाथरूम में पड़ी देखी लाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ली सांग यून एक इवेंट में परफॉर्म करने गई थीं। इवेंट स्टाफर को उनकी लाश फर्श पर पड़ी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एक न्यूज वेबसाइट ने शो के एक स्टाफर के हवाले से लिखा है, "यह उस वक्त की बात है, जब ली सांग यून को स्टेज पर आना था, लेकिन वे बैकस्टेज नहीं थीं। जब मैंने बाथरूम में जाकर देखा तो वे वहां फर्श पर पड़ी हुई थीं।"
6 जुलाई रात 8:23 की घटना
ख़बरों के मुताबिक़, घटना 6 जुलाई रात 8:23 बजे की है। यह इवेंट समनाक-डोंग गिमेचन सी के कल्चर एंड आर्ट सेंटर में चल रहा था। इसी सेंटर के थर्ड फ्लोर के बाथरूम में ली सांग यून की लाश मिली है। कहा यह भी जा रहा है कि उन्हें फर्श पर पड़ी देखने के तुरंत बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
ली सांग यून को गिमेचन म्युनिसिपल क्वायर के 33वें रेगुलर कॉन्सर्ट में इनवाइट किया गया था। यह इवेंट मोकपो म्युनिसिपल क्वायर के कोलैबोरेशन में ऑर्गेनाइज किया गया था। ली सांग यून यहां परफॉर्म करना था, लेकिन उससे पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गईं। पुलिस ने सिंगर की मौत के मामले मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सिंगर की डेथ के आसपास के वातावरण की पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पुलिस को मामले में कुछ भी सदेहास्पद नहीं लगा है।
और पढ़ें…
हेमा की डिलीवरी के लिए धर्मेंद्र ने बुक कराया था पूरा अस्पताल, खुलासा होते ही भड़क उठे लोग
प्रभास की 'सालार' ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया फिल्म का टीजर
OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 7 तमिल फ़िल्में, 3 की कीमत 100 करोड़ पार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।