
Elvish Yadav Rude Behaviour Scolds Fan: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो एक युवा फैन को बेहद बुरी तरह झिड़कते हुए दिख रहे हैं। अब उनके इस गंदे Behaviour के लिए उनकी आलोचना हो रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक लड़का एल्विश के पास सेल्फी लेने के लिए जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बिगडैल यूट्यूबर अपनी ब्लू मर्सिडीज की तरफ बढ़ता है। इस दौरान एल्विश अचानक उस पर बरस पड़ता है। वो बच्चे पर चिल्लाते हुए बोला, "अरे हट जा।"
वीडियो साफ नहीं है, एल्विश यादव का चेहरा भी क्लियर नहीं दिख रहा है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि बत्तमीजी करने वाला ये शख्स एल्विश ही है, ये मर्सिडीज और वीडियो में आ रही आवाज भी बिग बॉस विनर की है। नेटिज़न्स ने उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट की ओर इशारा किया और यह भी दावा किया कि यह एल्विश की आवाज़ है।
इस घटना के बाद इंटरनेट यूजर्स ने एल्विश के व्यवहार की तीखी आलोचना की है। यंग बच्चे के प्रति यूट्यूबर के बेहद 'अपमानजनक' बताया है। जिस तरह से उसने अपने फैन को बेइज्जत किया उसके लिए एल्विश की ट्रोल भी किया जा रहा है। कई लोगों ने कहा- ये कभी नहीं सुधर सकता है। सांप का ज़हर बेचने वाले से औऱ क्या उम्मीद की जा सकती है। हालांकि कुछ लोगों ने उसका बचाव करते हुए कहा कि शायद वो जल्दी में था। उसे कहीं जाना होगा, और ये बच्चा उसे परेशान कर रहा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।