बॉबी देओल के हाथ लगी एक और साउथ मूवी, अब Jr NTR की इस फिल्म में बनेंगे खूंखार विलेन!

Published : Jun 21, 2024, 09:50 PM IST
Bobby Deol Dragon

सार

बॉबी देओल पिछली बार रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में बतौर विलेन दिखाई दिए थे। चर्चा है कि अब वे जूनियर एनटीआर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ड्रैगन' में विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे, जिसका निर्देशन प्रशांत नील करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'KGF' (फ्रेंचाइजी) डायरेक्टर प्रशांत नील RRR फेम स्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म 'देवरा' की शूटिंग के बाद इस फिल्म की शूटिंग पर लगेंगे। इस फिल्म को शुरुआती टाइटल 'ड्रैगन' दिया गया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में विलेन के तौर पर मेकर्स ने 'एनिमल' फेम बॉबी देओल को कास्ट किया है। इतना ही नहीं, चर्चा यह भी है कि 'एनिमल' की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आ सकती हैं।

पीरियड ड्रामा फिल्म होगी 'ड्रैगन'

रिपोर्ट्स की मानें तो 'ड्रैगन' पीरियड ड्रामा होगी, जो यूरोप में सेट होगी। हालांकि, इसके बारे में और ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं आ पाई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, ड्रैगन टाइटल पहले निर्माता करन जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म के लिए रजिस्टर कराया था, जो आगे जाकर 'ब्रह्मास्त्र' नाम से बनी। इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं और रणबीर कपूर- आलिया भट्ट ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। बताया जाता है कि करन जौहर ने बाद में कहानी में हुए बदलाव के चलते फिल्म का टाइटल बदल दिया था।

करन जौहर ने जूनियर एनटीआर को दिया टाइटल ड्रैगन

रिपोर्ट के मुताबिक़, जूनियर एनटीआर ने करन जौहर से फिल्म का टाइटल मांगा और उन्होंने उन्हें यह देने में दो मिनट का समय भी नहीं लगाया। बताया जाता है कि बीते कुछ सालों में करन जौहर और जूनियर एनटीआर के बीच बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हुई है। करन अपने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले जूनियर एनटीआर की अगली तेलुगु फिल्म 'देवरा' को हिंदी में प्रेजेंट करने जा रहे हैं।

ड्रैगन को फ्लोर पर आने में अभी वक्त लगेगा!

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ड्रैगन को अभी तक NTR31 टाइटल से जाना जा रहा था। यह फिल्म फ्लोर पर कब आएगी, इसे लेकर अभी क्लैरिटी नहीं है। क्योंकि जूनियर एनटीआर फिलहाल कोरताला शिवा के निर्देशन वाली 'देवर पार्ट 1' को कंप्लीट कर रहे हैं और प्रशांत नील प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर 'सलार पार्ट 2' की प्लानिंग कर रहे हैं।

और पढ़ें…

कंगना रनौत कौन हैं? थप्पड़ कांड पर दिग्गज एक्टर का शॉकिंग रिएक्शन

'वो नहीं चाहते हीरो की बहन-बेटी हीरोइन बने', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह