उद्योगपति निखिल कामथ ने बताया पीएम मोदी के काम का अंदाज, देखें रणबीर का रिएक्शन

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह और उद्योगपति निखिल कामथ ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। दोनों ने एक टॉक शो में बातचीत के दौरान पीएम से मुलाकात के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। 

नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैंस की आज की तारीख में लंबी फेहरिस्त है। देश में तो पीएम मोदी के लाखों-करोड़ों फैंस हैं ही विदेशों तक में एक्स पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। बॉलीवुड से लेकर उद्योग जगत तक में उनकी ख्याति फैली है। हाल ही में एक टॉक शो के दौरान बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह और उद्योगपति निखिल कामथ ने पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात के एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। दोनों पीएम की जमकर तारीफ की है। 

पीएम मोदी की एनर्जी के फैन हुए रणबीर और निखिल
रणबीर कपूर और निखिल कामथ ने अपने एक्सपीरियंस में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उनके आकर्षण और एनर्जी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में उम्र के इस पड़ाव पर भी गजब की एनर्जी देखने को मिलती है। वह सुबह से रात तक लगातार मीटिंग और कार्यक्रम अटेंड करते हैं और भाषण भी देते हैं, इसके बाद भी चेहरे पर थकान नहीं दिखती। युवा पीढ़ी के लिए वह एक प्रेरणास्रोत हैं।  

Latest Videos

 

 

रणबीर ने शेयर किया एक्सपीरियंस
रणबीर कपूर ने निखिल के साथ टॉकशो में बातचीत के दौरान बताया कि पीएम मोदी के साथ करीब 4-5 साल पहले उनकी मुलाकात हुई थी। वह एक कार्यक्रम में आए थे जहां कई सारे एक्टर्स थे। उनके चेहरे पर अलग ही तेज था। वह हम सबके बीच आए और खास बात ये है कि सभी से वह पर्सनली मिलकर बात किए। चाहे विक्की कौशल हो, शाहरुख खान या मुझसे भी मुलाकात की। पिता ऋषि कपूर के बारे में पूछा। उनके साथ मिलना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। अंत में वह यही बोले कि ‘ग्रेट प्राइम मिनिस्टर’।

निखिल कामथ ने वाशिंगटन का किस्सा सुनाया
उद्योगपति निखिल कामथ ने रणबीर कपूर से बातचीत के दौरान पीएम मोदी के वाशिंगटन दौरे का एक किस्सा शेयर किया। निखिल ने बताया कि पीएम मोदी वाशिंगटन में उद्योगपतियों के कार्यक्रम में गए थे। वहां मैं भी गया था। पीएम सुबह फ्लाइट से पहुंचे थे और मैं भी। दिन में पीएम मोदी ने बिजनेस मीटिंग में विभिन्न देशों के बिजनेस मैन के साथ बात की। फिर कुछ राजनेताओं के साथ उनकी मीटिंग थी। फिर दो घंटे बाद वह किसी सेमीनार के लिए निकल गए। शाम होने लगी तो मुझे थकान सी महसूस होने लगी लेकिन पीेएम मोदी रात में फिर एक मीटिंग में शामिल होने के लिए चले गए। मुझे आश्चर्य हो रहा था कि इस उम्र में वह कैसे इतना काम कर लेते हैं। ये कोई सामान्य बात नहीं है। शायद यही वजह है कि दुनिया आज उनकी फैन है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News
नए साल में बदल जाएंगे ये 8 नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा असर । New Rule From 1 January 2025