क्या वाकई तैमूर की नैनी ललिता डिसिल्वा को मिलती है हर महीने 2.5 लाख रुपए सैलरी?

Published : Jul 28, 2024, 12:42 PM IST
taimur ali khan nanny salary

सार

taimur ali khan nanny salary. तैमूर अली खान और अनंत अंबानी की नैनी रही ललिता डिसिल्वा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ललिता ने अपनी लाखों की सैलरी को लेकर बात की और कई खुलासे भी किए। जानते हैं क्या बोली ललिता... 

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की नैनी रही ललिता डिसिल्वा (Lalita DSliva) इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुईं हैं। ललिता ने हाल ही में हिंदीरश चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी लाखों की सैलरी और कई बातों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने करीना कपूर और सैफ अली खान का अपने स्टाफ के किए जाने वाले बिहेवियर पर भी बात की। आपको बता दें कि ललिता ने मुकेश-नीता अंबानी के बच्चों की भी परवरिश की थी। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे अनंत ने नैनी ललिता को अपनी शादी में इन्वाइट भी किया था।

ललिता डिसिल्वा का अपनी सैलरी को लेकर खुलासा

इंटरव्यू के दौरान ललिता डिसिल्वा से उनकी सैलरी को लेकर सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें स्टार किड्स की देखभाल करने के लिए 2.5 लाख रुपए सैलरी मिलती है? इस पर ललिता ने जवाब देते हुए कहा था कि यह सिर्फ अफवाह है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। हालांकि, उन्होंने रियल सैलरी का खुलासा नहीं किया। इंटरव्यू में ललिता ने सैलरी को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन भी शेयर किया था। ललिता ने कहा जब उन्होंने करीना से पूछा था कि क्या उन्हें इतनी सैलरी मिलेगी, इस पर करीना ने कहा था- ये सब मजाक है सिस्टर। इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने करीना और सैफ अली खान का उनके स्टाफ के साथ बिहेवियर को लेकर भी खुलासा। उन्होंने बताया कि दोनों ही बहुत सिम्पल है और अपने स्टाफ के साथ कोई भेदभाव नहीं करते हैं। जो खाना उनके लिए बनता है वो ही खाना वे अपने स्टाफ को भी खिलाते हैं।

इन स्टार किड्स की ललिता डिसिल्वा ने की परवरिश

आपको बता दें कि नैनी ललिता डिसिल्वा ने कई स्टार्स किड्स की परवरिश की है। उन्होंने करीना कपूर के दोनों बेटों के अलावा शहीद कपूर के बच्चों की भी कुछ दिनों तक देखभाल की थी। उन्होंने मुकेश अंबानी के बच्चे आकाश-ईशा और अनंत अंबानी की भी देखभाल की है। हाल ही में वे अनंत की शादी में शामिल हुईं थीं। अंबानी फैमिली के साथ पोज लेते ललिता की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। फिलहाल वे साउथ सुपरस्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी क्लिन कारा की देखभाल कर रही हैं।

ये भी पढ़ें...

150Cr का बंगला, रॉल्स रॉयल जैसी कार, किसी महाराजा से कम नहीं साउथ STAR की रईसी

तैमूर की नैनी ने खोले करीना कपूर के घर के राज, जो बताया कर देगा हैरान

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह