प्रेग्नेंसी की वजह से 34 साल की उम्र में इस पॉपुलर इन्फ्लुएंसर की हुई मौत

Published : Jul 27, 2024, 08:31 AM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 08:45 AM IST
Taina Madeiros

सार

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ताइना मेडरोस का 34 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से हर कोई शॉक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ताइना मेडरोस का निधन हो गया है। ताइना ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। खबरों के मुताबिक ताइना मेडरोस प्रेग्नेंट थीं और उनके एग्स फैलोपियन ट्यूब में फंस गए थे। ऐसे में ताइना की इमरजेंसी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया। हालांकि, अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

 

ब्रेस्ट फीडिंग टिप्स देती थीं ताइना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइना मेडरोस ने 24 जुलाई को ब्राजील में आखिरी सांस ली। ताइना अपने पीछे पति और एक पांच साल के बच्चे को छोड़ गई हैं। ताइना मेडरोस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। उनके इंस्टाग्राम पर 70,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वो सोशल मीडिया के जरिए मदर्स को पेरेंटिंग टिप्स और ब्रेस्ट फीडिंग कराने के टिप्स देती थीं।

ताइना ने फैंस से की थी यह अपील

ताइना मेडरोस ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और फैंस से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए कहा था। ताइना मेडरोस ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'आप लोग मेरे ठीक होने की दुआ करें। अब मुझे अपना ध्यान रखना है।' इसके बाद से फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। आपको बता दें हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन हो गया था, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी।

और पढ़ें..

KBC 16 की शूटिंग के पहले दिन इस वजह से बुरी तरह फंसे अमिताभ बच्चन, शेयर किया हाल

कुश शाह ने क्यों छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? नए 'गोली' की झलक भी आई सामने

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई