
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म एनिमल (Animal) के ब्लॉकबस्टर होते ही बॉबी देओल ( Bobby Deol) की डिमांड बढ़ गई है। उन्हें बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी लगातार ऑफर्स मिल रहे हैं। इसी बीच बॉबी को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की मोस्ट अवटेडे फिल्म देवरा (Devara) में बॉबी की एंट्री हो गई हैं। फिल्म में वे विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। वैसे, आपको बता दें इस मूवी में पहले से ही एक विलेन है और वो है सैफ अली खान (Saif Ali Khan)।
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म देवरा को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। डायरेक्टर कोराताला शिवा की फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार बदली जा चुकी है। अब मूवी रिलीज डेट फाइनल हो गई है और ये इसी साल 27 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म देवरा से जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, अब बॉबी देओल की भी इसमें एंट्री हो गई है। हालांकि, इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है। बॉबी फिल्म के दूसरे पार्ट देवरा पर्ट 2 में नजर आएंगे। बता दें कि मूवी का बजट करीब 250 करोड़ है।
साउथ की इन फिल्मों में नजर आएंगे बॉबी देओल
बॉबी देओल देवरा के अलावा और भी कई साउथ फिल्मों में नजर आएंगे। वे नंदामुरी बालकृष्ण की 109वीं फिल्म का भी हिस्सा हैं, जिसका टेंटेटिव टाइटल NBK109 है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी। इसके अलावा बॉबी सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म दशहरा के मौके पर 10 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में दिशा पाटनी लीड एक्ट्रेस हैं।
ये भी पढ़ें...
Bad Newz ने 7 दिन में वसूली लागत की आधी रकम, पर अब कमाई में आई गिरावट
कहां है Mohabbatein का चॉकलेटी ब्वॉय, जिसने खुद बर्बाद किया अपना करियर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।