2024 में प्रॉफिट कमाने के मामले में मलयालम फिल्म प्रेमलु सबसे हिट साबित हुई। 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 136 करोड़ की कमाई की और 4500 फीसदी प्रॉफिट हासिल किया। प्रेमलु ने कल्कि 2898 एडी-फाइटर जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2024 इंडियन सिनेमा के लिए उतना प्रॉफिटेबल नहीं रहा जितना 2023 रहा। पिछले साल पठान-जवान-एनिमल के साथ साउथ की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। वहीं, इस साल की बात करें तो कुछ को छोड़ तकरीबन सभी भाषाओं की बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉप ही साबित हुईं। हालांकि, कुछ लो बजट फिल्मों ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। वहीं, 2024 की मलयामल फिल्म प्रेमलु (Premalu) एक ऐसी मूवी है, जो प्रॉफिट कमाने के मामले में सबसे बड़ी फिल्म बनी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4500 फीसदी प्रॉफिट कमाया है। प्रॉफिट कमाने के मामले में प्रेमलु ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) और फाइटर (Fighter) जैसी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।
2024 की देश की सबसे बड़ी हिट फिल्म प्रेमलु
इसी साल फरवरी में रिलीज हुई मलयालम फिल्म प्रेमलु एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। कमाई के इस आंकड़े के साथ प्रेमलु साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में से एक बनी। वैसे, देखने में प्रेमलु का कलेक्शन का आंकड़ा ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि फिल्म को महज 3 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई की, जिससे फिल्म को 4500 फीसदी मुनाफा हुआ। इस आंकड़े के साथ प्रेमलु साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बनी। डायरेक्टर गिरीश एडी की इस फिल्म में नस्लेन के गफूर और ममीथा बैजू के साथ प्रताप, श्याम मोहन, मीनाक्षी रवींद्रन, अखिला भार्गवन, मैथ्यू थॉमस और अल्थफ सलीम लीड रोल में हैं।
कैसे प्रेमलु ने कल्कि 2898 एडी-फाइटर को पछाड़ा
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को अभी 70 फीसदी मुनाफा ही हुआ है। वहीं, 250 करोड़ के बजट में बनी ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने 337 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म को 35 फीसदी मुनाफा हुआ। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हनुमान ने 350 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म को 775 फीसदी मुनाफा हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेमलु को 3 करोड़ के बजट में बनाया और इसने 136 करोड़ का कलेक्शन किया और इसे 4500 फीसदी प्रॉफिट हुआ।
ये भी पढ़ें...
2024 में देश में सबसे ज्यादा पसंद की गई 10 मूवी, T0P में हिंदी की बस 4
Bad Newz का बिगड़ा खेल, ताबड़तोड़ कमाई वाली फिल्म का इतना गिरा बिजनेस