Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav पर सख्त हुई ED, इतने घंटे हुई पूछताछ

Published : Jul 23, 2024, 03:55 PM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 12:22 AM IST
Elvish Yadav Money Laundering Case

सार

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव कई विवादों में शामिल हैं, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग भी शामिल है। जिसके लिए वे लखनऊ में ईडी के सामने पेश हुए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Elvish Yadav reached Lucknow । बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव ( Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav ) ईडी के सामने पेश होने के लिए लखनऊ पहुंचे । सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ईडी ने एल्विश से तकरीबन 6 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन यूट्यूबर ने एजेंसी की सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया है। उनसे अकाउंट डिटेल मांगी गई है, ईडी को पूरा शक है कि एल्विश के खातों में विदेशों से पैसा आया है। अंदेशा है कि जांच एजेंसी उन्हें फिर से पूछताछ लिए तलब करे। बता दें कि सांप के जहर केस में जमानत मिलने के बाद, एल्विश अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की जांच के दायरे में हैं।

एल्विश यादव ईडी के सामने हुए पेश

23 जुलाई की सुुुुुुबह एल्विश यादव लखनऊ पहुंचे, जहां उनसे ईडी ने उनसे 6 घंटे पूछताछ की । मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि ये पूछताछ यूट्यूब इंडिया से इनकम, financial documents और अन्य लेनदेन को लेकर की गई । बता दें कि  एल्विश को जुलाई के पहले हफ्ते में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल जर्नी की वजह से इस डेट को आगे बढ़ाने की अपील की थी। इसके बाद उन्हें 23 जुलाई की डेट दी गई थी।

एल्विश यादव पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप

एल्विश यादव को सांप के जहर की सप्लाई में कथित संलिप्तता के लिए 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। वहीं ईडी ने भी उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।  उनपर आरोप है कि अवैध कारोबार के लिए भारी घपलेबाजी ( financial irregularities ) की हैं ।

बिग बॉस ओटीटी 3 में वीकएंड वार में दिखाई दिए एल्विश यादव

विवादों के बीच, एल्विश अपने प्रोफेशनल कामों में लगे हुए हैं। उन्हें हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड का वार शूट में देखा गया । जहां उन्होंने अपने दोस्त लवकेश कटारिया को सपोर्ट किया था। बिग बॉस ओटीटी के एक्स कंटस्टेंट ऐजाज खान के साथ उनकी सोशल मीडिया फाइट भी खूब वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें- 

Vicky Kaushal को रेत माफिया ने घेरा, हलक में आ गई थी Bad Newz एक्टर की जान

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई