मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था । हालांकि, राहत ने वीडियो शेयर कर सभी अफवाहों को खारिज किया और इसे फेक बताया।
एंटरटेनमेंट डेस्क Rahat Fateh Ali Khan Arrest : दुबई एयरपोर्ट पर अपनी गिरफ्तारी की खबर को राहत फतेह अली खान ने पूरी तरह फेक बताया है। इससे पहले पाकिस्तान और भारत में बेहद फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट करने की खबरें वायरल हुईं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये कहा जा रहा था कि राहत फतेह अली के ही पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने सिंगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मशहूर सिंगर को दुबई पहुंचते ही पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। जानें पूरा मामला…
एयरपोर्ट से किया अरेस्ट, थाने में हुई पूछताछ
मशहूर संगीतकार राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तानी फैंस में चिंता देखी गई। इससे पहले पाक के बड़े बैनर जियो न्यूज ने राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी की रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया था उनके पूर्व मैनेजर की तरफ से दर्ज कराई गई मानहानि की शिकायत पर 22 जुलाई को पाक सिंगर को अरेस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत मंडे मॉर्निंग लाहौर से दुबई पहुंचे थे, एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन सेंटर में सिंगर को जांच एजेंसी ने अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उन्हें बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन लाया गया था। जहां उनसे गहन पूछताछ की गई थी। ये खबर वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो पोस्ट करके इसे कोरी अफवाह बताया है।
राहत फतेह अली खान ने फैंस के नाम दिया मैसेज
राहत फतेह अली खान ने इंस्टा पर शेयर की गई एक क्लिप में कहा कि उनकी गिरफ्तारी की खबर सही नहीं है। वे दुबई में अपने लेटेस्ट गाने की रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचे हैं। यहां वे पूरे इत्मिनान से हैं। किसी भी फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वे ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। ये सब फेक है और ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा हमारे दुश्मन सोच रहे हैं। मैं जल्द ही पाकिस्तान लौटूंगा, आपके लिए कुछ शानदार गाने तैयार कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें-
अब तलाक से खुश Aamir Khan की ये पत्नी, इस एक चीज से निपटना होता है मुश्किल