T- Serise के मालिक की कजिन तिशा का अंतिम संस्कार, हंसते दिखे Vindu Dara Singh

टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार का कैंसर की वजह से 20 साल की उम्र में निधन हो गया। 22 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान बिंदु दारा सिंह का हंसता-मुस्कुराता अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया, इसकी जमकर आलोचना हो रही है।

 

Rupesh Sahu | Published : Jul 22, 2024 1:25 PM IST / Updated: Jul 22 2024, 08:27 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Tishaa Kumar Funeral : टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। इसके चार दिन बाद मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। महज 20 साल की तिशा के Funeral में हर आंख नम थी। सभी के चेहरे पर एक तनाव और गंभीर मुद्रा देखी गई । इस मौके पर भारत के महान पहलवान और एक्टर दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान वे हंसते- मुस्कुराते हुए नज़र आए।  इस दौरान अपने साथी के गले में हाथ डाले उनका अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया है।

बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने दी तिशा को अंतिम विदाई

Latest Videos

तिशा कुमार काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहीं थीं। जर्मनी में उनक इलाज चल रहा था। बीते चार दिनों पहले वे जिंदगी की जंग हार गईं। उनका अंतिम संस्कार 21 जुलाई को होना था, लेकिन बारिश की वजह से उनकी फ्लाइट को सही समय पर लैडिंग नहीं कराया जा सका था । सोमवार 22 जुलाई को तिशा कुमार का अंतिम संस्कार किया गया । इसमें  भूषण कुमार, रितेश देशमुख, साजिद खान,फराह खान, जावेद जाफरी समेत बॉलीवुड के कई सेलेबिटी शामिल हुए थे। 



तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में बेसुध हुए माता-पिता

बेटी के अंतिम संस्कार के समय टी सीरीज के को- ऑनर कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी तान्या सिंह एकदम बेसुध नज़र आ रहे थे। जिस शख्स ने भी मंज़र देखा, उसकी आंखें भर आईं। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी यहां पहुंचे थे। सभी शांत मुद्रा में दिखाई दिए, लेकिन बिंदु दारा सिंह की कुछ पिक्स वायरल हो रही हैं। जिसमें वे हंसते हुए श्मशान घाट के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। इस पर लोगों ने एक्टर की क्लास लगा दी है।

बिंदु दारा सिंह को नेटीजन्स ने दी नसीहत

बिंदु दारा सिंह की वायरल तस्वीरों पर एक शख्स ने लिखा,ये शख्स कितनी बेशर्मी से हंसता हुआ आ रहा है। दूसरे नेटीजन्स ने कहा- लग रहा कि नशे में है। तीसरे यूजर ने लिखा,ये कैसे हंसता हुआ जा रहा है। 
  


बिंदु दारा सिंह को  ज्यादातर लोगों ने नसीहत देते हुए कहा कि मौका और जगह देखकर खुद को कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसा व्यवहार हमें असंवेदनशील बनाता है। यदि हम खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं तो ज्यादा बेहतर है कि हम फिर ऐसी जगहों पर ही ना जाएं।


ये भी पढ़ें-

बेटी तिशा की चिता को मुखाग्नि देते ही सुधबुध खो बैठे पिता कृष्ण कुमार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
PM मोदी ने चूमा, दुलारा और ऐसे किया नए मेहमान का स्वागत #Shorts
कौन है वो शख्स जो AK 47 से डोनाल्ड ट्रंप को देने आया था मौत? । Donald Trump Attack
'अगले 25 साल और ...' गुजरात में PM Modi के ऐलान के बाद हैरान हुई पूरी दुनिया
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |