Kalki 2898 AD 1 हज़ार करोड़ के क्लब में शामिल, चौथे हफ्ते किया बंपर कलेक्शन

प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर ( Prabhas, Amitabh Bachchan )  'Kalki 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड  एक हज़ार  करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में चार हफ्तों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 617 करोड़ हो गया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kalki 2898 AD Joins 700 Crore Club । कल्कि 2898 AD अभी भी थिएटर में टिकी हुई है। प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी ने अपने चौथे वीकएंड में लगभग 19 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही कल्कि ने भारत में  617.42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।  इससे पहले  बाहुबली 2, आरआरआर, केजीएफ 2 और जवान ( Baahubali 2, RRR, KGF 2, Jawan )  600 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। 

Kalki 2898 AD की चार हफ्तों की कुल  कमाई

Latest Videos

Kalki 2898 AD ने पहले हफ्ते 414.85 Cr की कमाई की थी । दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी स्टारर इस मूवी ने अपने दूसरे हफ्ते 128.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं कल्कि 2898 एडी ने तीसरे सप्ताह 56.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं चौथे सप्ताह इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17.04 करोड़ रुपए कमाए है। जिससे इसकी कुल कमाई  617.42  करोड़ रुपए हो गई है। वहीं कल्कि की वर्ल्ड वाइड कमाई ( sacnilk.com ) 1 हजार करोड़ को पार कर गई है।  कल्कि 2898 एडी ने पहले 24 दिनों में वर्ल्ड वाइड तकरीबन 990 करोड़ की कमाई की थी । वहीं अपने चौथे रविवार (25वें दिन) में, फिल्म ने अनुमानित 12 करोड़ की कमाई की है। जिससे दुनिया भर में इसकी कमाई एक हजार करोड़ के पार पहुंच गई है।

भारत में Kalki 2898 AD का box office collections (  sacnilk.com Report )

Day                 Gross

Week One         Rs. 414.85 Crore

Week Two         Rs. 128.5 Crore

Week Three       Rs. 56. 1  Crore

Fourth Week      Rs 17.4 Crore

 

वर्ल्ड वाइड कमा लिए 1000 करोड़ रुपए

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी साइंस फिक्शन मूवी 27 जून को रिलीज हुई थी। वहीं दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई को पार करने में इस मूवी ने 25 दिन का समय लिया है। ये कारनामा करने वाली ये तेलुगू इंडस्ट्री की तीसरी फिल्म है। इससे पहले KGF2, बाहुबली 2 ये मुकाम हासिल कर चुकी हैं । 

 

ये भी पढ़ें- 

जिस मूवी में बॉबी देओल बने खूंखार विलेन, उससे जुड़ा 1 धांसू Fact आया सामने

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : संगम में आने वाले श्रद्धालु को लेजर शो लोगों कर रहा आकर्षित
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा में रंगे विदेशी, लगा रहे ओम नम: शिवाय के जयकारे
महाकुंभ 2025: आग पर काबू पाने की हाई-टेक तैयारी
महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
Kho Kho World Cup 2025 माटी से मैट तक कोच अश्विनी शर्मा Exclusive