15 अगस्त को BO पर घमासान, बॉलीवुड के 3 STARS से भिड़ने आ रहा साउथ सुपरस्टार

Ravi Teja Mr Bachchan Release on 15 August.साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म 'मिस्टर बच्चन' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म अजय देवगन की 'रेड' का तेलुगु रीमेक है। इस दिन साउथ और बॉलीवुड की अन्य 4 फिल्में भी रिलीज हो रही हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों तक की नई रिलीज डेट्स सामने आ रही है। इसी बीच साउथ सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर बच्चन (Mr Bachchan) की रिलीज डेट न्यू पोस्टर के साथ घोषित की है। रवि तेजा की फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि मिस्टर बच्चन के अलावा और 4 फिल्में 15 अगस्त को रिलीज है, इनमें साउथ के साथ बॉलीवुड की भी कुछ फिल्में हैं। फिल्म मिस्टर बच्चन को हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद हैं।

 

Latest Videos

 

अजय देवगन की रेड का तेलुगु रीमेक है Mr Bachchan

टॉलीवुड एक्टर रवि तेजा की मिस्टर बच्चन 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि मिस्टर बच्चन, अजय देवगन की फिल्म रेड का तेलुगु रीमेक है। अजय की फिल्म रेड 2018 में आई थी। 40 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153.63 करोड़ का कलेक्शन किया था। वैसे आपको बता दें कि फिल्म मिस्टर बच्चन, चियान विक्रम की अपकमिंग मूवी थंगालान से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। इसी बीच निर्माताओं और रवि तेजा ने मूवी की घोषणा सोशल मीडिया पर नया पोस्टर शेयर कर की। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्टरी ने लिखा- वक्त पर पहुंचने का अपना पुराना आदत है। #MrBachchan ग्रैंड रिलीज 15 अगस्त को दुनियाभर में। 14 अगस्त को स्पेशल प्रीमियर। बड़े स्क्रीन पर बड़े एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म के न्यू पोस्टर में रवि तेजा व्हाइट सूट में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म में भाग्यश्री बोरसे और सुभलेखा सुधाकर लीड रोल में हैं।

15 अगस्त को रिलीज हो रही बॉलीवुड की 3 फिल्में

रवि तेजा और चिनाय विक्रम की फिल्मों के अलावा 15 अगस्त को बॉलीवुड की 3 फिल्में रिलीज हो रही है। बता दें कि श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की स्त्री 2, अक्षय कुमार-तापसी पन्नू की खेल खेल में और जॉन अब्राहम-शरवरी वाघ की फिल्म वेद 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस साल स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें...

अक्षय की सरफिरा की 10 दिन की कमाई से ज्यादा Bad Newz का 1stWeek बिजनेस

46 में 26 की दिखती हैं संजय दत्त की बीवी, ऐसे मेंटेन किया परफेक्ट फिगर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश