अब तलाक से खुश Aamir Khan की ये पत्नी, इस एक चीज से निपटना होता है मुश्किल

Published : Jul 22, 2024, 04:59 PM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 05:03 PM IST
Aamir Khan Ex Wives Kiran Rao-Reena Dutta Bonding

सार

आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव ने हाल ही में अपने एक्स हसबैंड के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आमिर से तलाक लेना एक चुनौती थी, लेकिन अब वे खुश हैं कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करके आगे बढ़ने का फैसला किया।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiran Rao Opens Up About Divorce with Aamir Khan । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ( Aamir Khan ) ने दो शादियां की, और दोनों को तलाक दे दिया। हालांकि अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ वे बेहतरीन बॉन्डिंग रखते हैं। हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ( Kiran Rao ) ने एक्स हसबैंड के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की है। उन्होंने रिश्ता खत्म होने के बाद अपनी लाइफ पर संतोष जताया है।

आमिर खान से तलाक का नहीं कोई अफसोस

किरण राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साफ किया है कि आमिर खान से अलग होना एक चैंलेज की तरह था । ये बिल्कुल भी आसान नहीं था। हालांकि वे अब खुश हैं कि दोनों अपने रिश्ते को खत्म करके आगे बढ़ गए ।

तलाक से खुश हैं  किरण राव 

आमिर और किरण ने जुलाई 2021 में तलाक का ऐलान किया था। वहीं फेय डिसूजा के साथ एक ताज़ा इंटरव्यू में किरण राव ने तलाक को बेहद रिलीफ वाला बताया है। लापता लेडीज की डायरेक्टर ने समय के साथ रिश्तों को फिर से परिभाषित करने के महत्व पर जोर दिया है। किरण ने कहा कि हालात के मुताबिक लोग बदलते हैं और उनकी ज़रूरतें भी प्रोग्रेस में होती हैं । ऐसे में फैसला लेना जरुरी हो जाता है। किरण राव ने कहा कि "हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत है और मुझे लगा कि तलाक से मुझे खुशी होगी, और ऑनेस्टी से कहूं तो इसने मुझे बहुत खुश किया है।"

तलाक के बाद अकेलेपन से निपटने की होती है चुनौती

आमिर से शादी से पहले अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए, किरण ने खुलासा किया कि वह अलोन थी। कभी-कभी अकेलेपन के बावजूद वे इसे सेलीब्रेट करती थी। फिर शादी और तलाक के बाद भी पूरी तरह से संतुष्ट हैं। हालांकि उनकी लाइफ में बेटा आज़ाद आ गया है। इससे वो अकेलेपन का अहसास नहीं करती हैं। लोग अक्सर अपनों को मिस करते हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं हुआ ।

ये भी पढ़ें- 

Kalki 2898 AD 1 हज़ार करोड़ के क्लब में शामिल, चौथे हफ्ते कर डाली इतनी कमाई

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई