अब तलाक से खुश Aamir Khan की ये पत्नी, इस एक चीज से निपटना होता है मुश्किल

आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव ने हाल ही में अपने एक्स हसबैंड के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आमिर से तलाक लेना एक चुनौती थी, लेकिन अब वे खुश हैं कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करके आगे बढ़ने का फैसला किया। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiran Rao Opens Up About Divorce with Aamir Khan । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ( Aamir Khan ) ने दो शादियां की, और दोनों को तलाक दे दिया। हालांकि अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ वे बेहतरीन बॉन्डिंग रखते हैं। हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ( Kiran Rao ) ने एक्स हसबैंड के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की है। उन्होंने रिश्ता खत्म होने के बाद अपनी लाइफ पर संतोष जताया है।

आमिर खान से तलाक का नहीं कोई अफसोस

Latest Videos

किरण राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साफ किया है कि आमिर खान से अलग होना एक चैंलेज की तरह था । ये बिल्कुल भी आसान नहीं था। हालांकि वे अब खुश हैं कि दोनों अपने रिश्ते को खत्म करके आगे बढ़ गए ।

तलाक से खुश हैं  किरण राव 

आमिर और किरण ने जुलाई 2021 में तलाक का ऐलान किया था। वहीं फेय डिसूजा के साथ एक ताज़ा इंटरव्यू में किरण राव ने तलाक को बेहद रिलीफ वाला बताया है। लापता लेडीज की डायरेक्टर ने समय के साथ रिश्तों को फिर से परिभाषित करने के महत्व पर जोर दिया है। किरण ने कहा कि हालात के मुताबिक लोग बदलते हैं और उनकी ज़रूरतें भी प्रोग्रेस में होती हैं । ऐसे में फैसला लेना जरुरी हो जाता है। किरण राव ने कहा कि "हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत है और मुझे लगा कि तलाक से मुझे खुशी होगी, और ऑनेस्टी से कहूं तो इसने मुझे बहुत खुश किया है।"

तलाक के बाद अकेलेपन से निपटने की होती है चुनौती

आमिर से शादी से पहले अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए, किरण ने खुलासा किया कि वह अलोन थी। कभी-कभी अकेलेपन के बावजूद वे इसे सेलीब्रेट करती थी। फिर शादी और तलाक के बाद भी पूरी तरह से संतुष्ट हैं। हालांकि उनकी लाइफ में बेटा आज़ाद आ गया है। इससे वो अकेलेपन का अहसास नहीं करती हैं। लोग अक्सर अपनों को मिस करते हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं हुआ ।

ये भी पढ़ें- 

Kalki 2898 AD 1 हज़ार करोड़ के क्लब में शामिल, चौथे हफ्ते कर डाली इतनी कमाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे