सार
प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर ( Prabhas, Amitabh Bachchan ) 'Kalki 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड एक हज़ार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में चार हफ्तों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 617 करोड़ हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kalki 2898 AD Joins 700 Crore Club । कल्कि 2898 AD अभी भी थिएटर में टिकी हुई है। प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी ने अपने चौथे वीकएंड में लगभग 19 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही कल्कि ने भारत में 617.42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इससे पहले बाहुबली 2, आरआरआर, केजीएफ 2 और जवान ( Baahubali 2, RRR, KGF 2, Jawan ) 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं।
Kalki 2898 AD की चार हफ्तों की कुल कमाई
Kalki 2898 AD ने पहले हफ्ते 414.85 Cr की कमाई की थी । दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी स्टारर इस मूवी ने अपने दूसरे हफ्ते 128.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं कल्कि 2898 एडी ने तीसरे सप्ताह 56.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं चौथे सप्ताह इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17.04 करोड़ रुपए कमाए है। जिससे इसकी कुल कमाई 617.42 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं कल्कि की वर्ल्ड वाइड कमाई ( sacnilk.com ) 1 हजार करोड़ को पार कर गई है। कल्कि 2898 एडी ने पहले 24 दिनों में वर्ल्ड वाइड तकरीबन 990 करोड़ की कमाई की थी । वहीं अपने चौथे रविवार (25वें दिन) में, फिल्म ने अनुमानित 12 करोड़ की कमाई की है। जिससे दुनिया भर में इसकी कमाई एक हजार करोड़ के पार पहुंच गई है।
भारत में Kalki 2898 AD का box office collections ( sacnilk.com Report )
Day Gross
Week One Rs. 414.85 Crore
Week Two Rs. 128.5 Crore
Week Three Rs. 56. 1 Crore
Fourth Week Rs 17.4 Crore
वर्ल्ड वाइड कमा लिए 1000 करोड़ रुपए
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी साइंस फिक्शन मूवी 27 जून को रिलीज हुई थी। वहीं दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई को पार करने में इस मूवी ने 25 दिन का समय लिया है। ये कारनामा करने वाली ये तेलुगू इंडस्ट्री की तीसरी फिल्म है। इससे पहले KGF2, बाहुबली 2 ये मुकाम हासिल कर चुकी हैं ।
ये भी पढ़ें-
जिस मूवी में बॉबी देओल बने खूंखार विलेन, उससे जुड़ा 1 धांसू Fact आया सामने