
एंटरटेनमेंट डेस्क. टी-सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी Tishaa Kumar के निधन के बाद एक और यंग एक्ट्रेस की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हिल गई है। इस एक्ट्रेस का नाम है Alumna Autumn Crittendon, जिनका निधन महज 27 साल की उम्र हो गया है। Alumna Autumn Crittendon ने MTV के रियलिटी शो '16 एंड 'प्रेग्नेंट' में काम किया था। उनके अचानक निधन की खबर से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि Alumna Autumn की मौत कैसे हुई है।
20 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह गईं Alumna Autumn
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 20 जुलाई को 3:15 बजे पुलिस को वर्जीनिया के सैंडस्टन इलाके के एक आवास पर बुलाया गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा एक महिला को इमरजेंसी मेडिकल दिया जा रहा था, जो कि कोई हरकत नहीं कर रही थी। उस महिला को बचाने की हर-संभव कोशिश की गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। यह महिला कोई और नहीं, बल्कि 27 साल की एक्ट्रेस Alumna Autumn ही थीं। एक स्टेटमेंट के मुताबिक़, Alumna Autumn वर्जीनिया की हेनरिको कंट्री की रहने वाली थीं। एलुमिना ऑटम क्रिटेंडन को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। कुछ रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस का असली नाम ऑटम ऑक्सले बताया जा रहा है।
बहन ने पहले मौत की जानकारी दी, फिर पोस्ट डिलीट कर दी
पुलिस Alumna Autumn Crittendon की मौत की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस बीच रिपोर्ट में दावा यह भी किया जा रहा है कि 21 जुलाई को ऑटम की बहन मिस्टी ने फेसबुक पर उनकी मौत की खबर सबसे पहले दी थी। हालांकि, अब इस पोस्ट को डिलीट किया जा चुका है।
तीन बच्चों की मां थीं Alumna Autumn Crittendon
एलुमिना ऑटम क्रिटेंडन तीन बच्चों की मां थीं। उन्हें जब MTV के रियलिटी शो '16 एंड प्रेग्नेंट सीजन 5' में देखा गया था, तब वे पहली बार मां बनने वाली थीं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम ड्रेक रखा। शो पर वे अपने एक्स-बॉयफ्रेंड डस्टिन फ्रैकलिन के साथ पहुंची थीं। उन्होंने पिता के तौर पर अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चिंता भी जताई थी।
और पढ़ें…
तिशा कुमार का चौथा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनिल-बॉबी और ये CELEBS
बेटी तिशा की चिता को मुखाग्नि देते ही सुधबुध खो बैठे पिता कृष्ण कुमार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।