तिशा कुमार के बाद अब इस एक्ट्रेस की मौत ने दिया सदमा, 27 की उम्र में हुआ निधन

एक्ट्रेस को MTV के रियलिटी शो ‘16 एंड प्रेग्नेंट’ में देखा गया था। बताया जाता है कि 27 साल की यह एक्ट्रेस तीन बच्चों की मां थी। '16 एंड प्रेग्नेंट' में हिस्सा लेते वक्त वह अपने बॉयफ्रेंड के पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टी-सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी Tishaa Kumar के निधन के बाद एक और यंग एक्ट्रेस की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हिल गई है। इस एक्ट्रेस का नाम है Alumna Autumn Crittendon, जिनका निधन महज 27 साल की उम्र हो गया है। Alumna Autumn Crittendon ने MTV के रियलिटी शो '16 एंड 'प्रेग्नेंट' में काम किया था। उनके अचानक निधन की खबर से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि Alumna Autumn की मौत कैसे हुई है।

20 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह गईं Alumna Autumn

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 20 जुलाई को 3:15 बजे पुलिस को वर्जीनिया के सैंडस्टन इलाके के एक आवास पर बुलाया गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा एक महिला को इमरजेंसी मेडिकल दिया जा रहा था, जो कि कोई हरकत नहीं कर रही थी। उस महिला को बचाने की हर-संभव कोशिश की गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। यह महिला कोई और नहीं, बल्कि 27 साल की एक्ट्रेस Alumna Autumn ही थीं। एक स्टेटमेंट के मुताबिक़, Alumna Autumn वर्जीनिया की हेनरिको कंट्री की रहने वाली थीं। एलुमिना ऑटम क्रिटेंडन को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। कुछ रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस का असली नाम ऑटम ऑक्सले बताया जा रहा है।

बहन ने पहले मौत की जानकारी दी, फिर पोस्ट डिलीट कर दी

पुलिस Alumna Autumn Crittendon की मौत की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस बीच रिपोर्ट में दावा यह भी किया जा रहा है कि 21 जुलाई को ऑटम की बहन मिस्टी ने फेसबुक पर उनकी मौत की खबर सबसे पहले दी थी। हालांकि, अब इस पोस्ट को डिलीट किया जा चुका है।

तीन बच्चों की मां थीं Alumna Autumn Crittendon

एलुमिना ऑटम क्रिटेंडन तीन बच्चों की मां थीं। उन्हें जब MTV के रियलिटी शो '16 एंड प्रेग्नेंट सीजन 5' में देखा गया था, तब वे पहली बार मां बनने वाली थीं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम ड्रेक रखा। शो पर वे अपने एक्स-बॉयफ्रेंड डस्टिन फ्रैकलिन के साथ पहुंची थीं। उन्होंने पिता के तौर पर अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चिंता भी जताई थी।

और पढ़ें…

तिशा कुमार का चौथा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनिल-बॉबी और ये CELEBS

बेटी तिशा की चिता को मुखाग्नि देते ही सुधबुध खो बैठे पिता कृष्ण कुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts