1 फरवरी तक राखी सावंत के खिलाफ नहीं होगी कोई कार्रवाई, बॉम्बे हाईकोर्ट का मुंबई पुलिस को निर्देश

Published : Jan 25, 2023, 08:54 AM IST
bombay hc directs mumbai police not take action against rakhi sawant till 1 february KPJ

सार

राखी सावंत इन दिनों जमकर चर्चा में है। वहीं, शर्लिन चोपड़ा के केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस से उनपर 1 फरवरी तक कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है। बता दें कि राखी की मां इन दिनों कैंसर से जूज रही है और अस्पताल में भर्ती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। इन दिनों वह अपनी पर्सनल के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं। एक तरफ उनकी मां कैंसर से जूझ रही है तो दूसरी तरफ उन पर शर्लिन चोपड़ा केस में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुंबई पुलिस को राखी के खिलाफ मॉडल द्वारा दायर मामले में 1 फरवरी तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शिकायत में मॉडल ने आरोप लगाया था कि राखी ने उनके आपत्तिजनक वीडियो और फोटोज वायरल किए थे। बता दें कि इससे पहले बॉम्बे कोर्ट ने सोमवार को मुंबई पुलिस को राखी के खिलाफ मॉडल द्वारा दर्ज कराए गए मामले में मंगलवार तक कोई कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए थे। सावंत ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार उन्होंने शिकायतकर्ता के कुछ आपत्तिजनक वीडियो मीडिया को दिखाए थे।

मुंबई पुलिस ने राखी सावंत के खिलाफ दर्ज की थी शिकायत

मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर राखी सावंत के खिलाफ मामला दर्ज किया थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उनके अनुचित वीडियो और तस्वीरें बनाईं, जो वायरल हो गई हैं। मुंबई पुलिस ने कहा था कि शिकायत पर राखी और उनकी वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुंबई की एक सत्र अदालत द्वारा बुधवार को उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के बाद गुरुवार को सावंत को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया था। बता दें कि राखी और शर्लिन के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2022 में दोनों ने आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

शादी को लेकर चर्चा में राखी सावंत

राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी और मिसकैरेज को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनकी शादी का राज खुला था। दरअसल, उनकी शादी से जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद पता चला था कि उन्होंने शादी कर ली है। बाद में यह बात भी सामने आई कि उन्होंने 2022 में ही शादी कर ली थी।

 

ये भी पढ़ें..

10 Points में जानें साउथ फिल्मों की आंधी के बीच आखिर क्यों देखनी चाहिए शाहरुख खान की Pathaan

क्या 5 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख खान घबराए, Pathaan की रिलीज से पहले हर दिन कर रहे 1 काम

रिलीज से पहले Pathaan ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, 1 मामले में WAR को पछाड़ा, अब इन 2 मूवी से टक्कर

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल