अश्लील वीडियो सर्कुलेशन मामले में राखी सावंत को गिरफ्तारी से मिली 1 दिन की राहत, कोर्ट का ऑर्डर

Published : Jan 24, 2023, 08:11 AM IST
rakhi sawant gets 1 day relief from arrest in obscene video circulation case as per reports KPJ

सार

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। शर्लिन चोपड़ा केस में गिरफ्तारी के मामले में उन्हें एक दिन की राहत मिली है। बता दें कि उनपर अश्लील वीडियो सर्कुलेट करने का मामला दर्ज है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों जमकर सुर्खियां बंटोर रही है। एक तरफ जहां वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है तो दूसरी ओर शर्लिन चोपड़ा केस में गिरफ्तारी की तलवार उनपर लटकी हुई है। हालांकि, बॉम्बे कोर्ट ने सोमवार को मुंबई पुलिस को राखी के खिलाफ दर्ज मामले में मंगलवार तक कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। बता दें कि सावंत ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार राखी ने शिकायतकर्ता के कुछ वीडियो मीडिया को दिखाए जो अश्लील थे।

राखी सावंत को लिया था हिरासत में

आपको बता दें राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने 19 जनवरी को हिरासत में लिया था, इसकी वजह थी शर्लिन चोपड़ा से चल रहा विवाद। शर्लिन ने 9 नवंबर 2022 को राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने राखी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं राखी ने सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दी थीं। मुंबई पुलिस ने कहा कि शिकायत पर राखी और वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुंबई की एक सत्र अदालत द्वारा बुधवार को उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के बाद गुरुवार को सावंत को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया था।

इस वजह से मिली राखी सावंत को जमानत

रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत की गिरफ्तारी पर मानव अधिकार के तहत रोक लगाकर उन्हें जमानत दी गई है। दरअसल, उनकी मां का इस वक्त कैंसर और ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा है। वहीं, इस बारे में शर्लिन चोपड़ा के वकील सुहेल शरीफ ने बताया था कि राखी ने अपनी मां का एक मेडिटल सर्टिफिकेट पेश किया था, जिससे पता चला कि उनकी हालत बेहद गंभीर है।

हाल ही में खुला था राखी सावंत की शादी का राज

आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत की शादी का राज खुला था। उन्होंने 2022 में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शआदी कर ली थी। हालांकि, शादी की बात सामने आने के बाद भी राखी ने मुंबई की सड़कों पर काफी ड्रामा किया था।

 

ये भी पढ़ें..

शाहरुख खान की छोड़ी इन 8 फिल्मों से मालामाल हुए सलमान-ऋतिक, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP

सलमान खान का जबरदस्त माइंड गेम, SRK की पठान का उठाया फायदा, ऐसे देंगे फैन्स को डबल ट्रीट

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह