Rental Family Trailer: जानें कैसी है ब्रेंडन फ्रेजर की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म, देखें Video

Published : Aug 07, 2025, 11:20 AM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 11:21 AM IST
film rental family trailer out

सार

Rental Family Trailer Out: ब्रेंडन फ्रेजर और ताकेहिरो हीरा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म रेंटल फैमिली का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। फिल्म इसी साल 21 नवंबर को यूनाइटेड स्टेट में रिलीज की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर और को-राइटर हिकारी हैं। 

Film Rental Family Trailer Video: ऑस्कर अवॉर्डी एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser), जिन्हें द व्हेल में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है, अब एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म रेंटल फैमिली (Rental Family) में नजर आएंगे। मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें एक ऐसे शख्स की जिंदगी की झलक देखने मिल रही है, जो एक जापानी एजेंसी के लिए काम करते हुए खुद को फिर से खोजता है।

कैसा है फिल्म रेंटल फैमिली का ट्रेलर

मेकर्स द्वारा शेयर किए ट्रेलर में एक अमेरिकी शख्स (ब्रेंडन फ्रेजर) की कहानी है, जो तब तक अपने मोटिव को पाने के लिए संघर्ष करता है, जब तक कि उसे एक असामान्य काम नहीं मिल जाता। फिर उसे एक जापानी रेंटल फैमिली एजेंसी के लिए काम करने का मौका मिलता है, जिसमें उसे अजनबियों के लिए स्टैंड-इन रोल प्ले करना होता है। उसे अपने काम के लिए दोगुनी मेहनत करने को कहा जाता है और उसके लिए उसे आधी सैलरी ही मिलती है। इस दौरान उनके साथ बहुत कुछ होता है। वो कई अजीबोगरीब दौर से गुजरता है। फिर जैसे-जैसे वह अपने क्लाइंट्स की दुनिया को समझता है, उनके साथ उसके सच्चे रिश्ते बनने लगते हैं। उसे जॉब के दौरान एजेंसी के क्लाइंट्स के लिए कुछ रियल लाइफ भूमिकाएं निभाने के लिए भी कहा जाता है, जिसमें उनके सबसे अच्छे दोस्त, भाई-बहन, लवर और अन्य किरदार निभाना शामिल होता है। क्या वो अपने मकसद में कामयाब हो पाता है, क्या अपने इमोशन्स दूसरों के साथ शेयर कर पाता है, उसकी जिंदगी में कैसे बदलाव आती है.. ये सब जानने फिल्म देखनी होगी।

ये भी पढ़ें... मिलिए धर्मेंद्र की खूबसूरत नातिन प्रेरणा गिल से, फिल्मों से दूर इस फील्ड में कमाया नाम

 

 

ये भी पढ़ें... Raksha Bandhan 2025: प्रभास से धनुष तक, जानें क्या करती हैं साउथ के 6 स्टार्स की बहनें?

फिल्म रेंटल फैमिली के बारे में

रेंटल फैमिली एक अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, इसमें ब्रेंडन फ्रेजर, टेकहिरो हीरा, मारी यामामोटो, शैनन गोर्मन और अकीरा इमोटो लीड रोल में हैं। इस फिल्म पर 2019 से काम शुरू हो गया था। नवंबर 2023 में ब्रेंडन फ्रेजर को फिल्म में लीड रोल प्ले करने के लिए अप्रोच किया गया। इसकी पटकथा स्टीफन ब्लाहुत ने लिखी थी। मार्च 2024 में, मारी यामामोटो, ताकेहिरो हीरा और अकीरा इमोटो फिल्म की शूटिंग में शामिल हुए थे। फिल्म की शूटिंग मई 2024 में पूरी हुई थी। इसके बाद इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया गया था। मूवी इसी साल 21 नवंबर को रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Vs The Raja Saab: रणवीर सिंह की फिल्म ने फिर भरी उड़ान, प्रभास की मूवी 10वें दिन ही ढेर
Border 2 से होगा इन 18 फिल्मों का क्लैश, 2 ब्लॉकबस्टर फिर से हो रहीं रिलीज!