Cannes 2024 में भारत का नाम रोशन, पायल कपाड़िया की All We Imagine As Light ने जीता अवॉर्ड

Cannes 2024: इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने कान्स में हिस्ट्री क्रिएट की है। इस फिल्म ने कान्स 2024 में इतिहास रचते हुए कान्स ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड जीता है। बता दें कि फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

 

Rakhee Jhawar | Published : May 26, 2024 2:46 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) के इस वक्त हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। दरअसल, उनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) ने कान्स 2024 में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया है। पायल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम और हृदयु हारून ने लीड रोल प्ले क्या था। बता दें कि फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में 23 मई को हुआ था। 30 सालों में फेस्टिवल के कंपटीशन सेक्शन के लिए क्वालीफाई होने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है।

 

 

फेस्टिवल डे कान्स के इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को लेकर फेस्टिवल डे कान्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में लिखा गया- ले ग्रांड प्रिक्स पायल कपाड़िया द्वारा लिखित ऑल वी इमेजिन एज लाइट को। जूरी पुरस्कार पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को दिया जाता है। #Cannes2024 #Palmares #Awards #GrandPrix. आपको जानकर हैरान होगी कि जब फिल्म की स्क्रीनिंग कान्स में की गई थी तो मूवी खत्म होने के बाद 8 मिनट तक लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई थी।

क्या है ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी

पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी की बात करें तो यह एक नर्स प्रभा की कहानी है, जिसकी लाइफ में एक अजीबोगरीब मोड़ तब आता है जब उसे अपने अलग हो चुके पति से एक रहस्यमय गिफ्ट मिलता है। अपनी रूममेट अनु के साथ, दोनों एक कोस्टल टाउन जर्नी पर निकलते हैं, जहां रहस्यमय जंगल उनके सपनों के लिए एक अभयारण्य के रूप में कार्य करता है। इसमें आगे दोनों की लाइफ में संघर्ष, रोमांच और थ्रिलर देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी प्यार, खुशी, दुख को हाईलाइट करती हैं। बता दें कि ऑल वी इमेजिन एज लाइट पायल कपाड़िया की पहली फीचर फिल्म है। इससे पहले उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग के लिए कान्स में गोल्डन आई अवॉर्ड जीता था।

- कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत 14 मई से हुई थी। ग्रेटा गेरविग इस साल जूरी अध्यक्ष थीं। अन्य मेंबर्स में लिली ग्लैडस्टोन, कोरे-एडा हिरोकाज़ु, ईवा ग्रीन, एब्रू सीलन, जुआन एंटोनियो बायोना, नादिन लाबाकी और उमर साय शामिल थे।

ये भी पढ़ें...

जिल्लत सही, छुपकर मर्द बनने गया ये शख्स, आज बॉलीवुड का सबसे TOP डायरेक्टर

क्यों इंडिया आई नताशा स्टेनकोविक, कैसे हुई थी हार्दिक पंड्या से पहचान?

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की कोर्ट में पेशी के दौरान बिगड़ी तबीयत, शुगर लेवल हुआ डाऊन|CBI
'आप कृपा से मैं अकेले जीता... आप हमको सिखाइएगा' क्यों भड़क गए Pappu Yadav #Shorts #pappuyadav
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा
Telecom Act: आज से लागू हो रहा दूरसंचार विधेयक, तीन साल की जेल, जानिए 10 बड़े बदलाव
OM Birla vs K. Suresh : कैसे होगा स्पीकर का चुनाव, कौन है जीत के करीब