Hardik Pandya को छोड़ा ? अब Natasa Stankovic डाल रहीं Disha Patani के BF पर डोरे !

हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की खबरों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic )  दिशा पाटनी ( Disha Patani ) के कथित बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्सलिक ( Aleksander Alexllic ) के साथ स्पॉट हुई हैं।

Rupesh Sahu | Published : May 25, 2024 4:17 PM IST / Updated: May 25 2024, 09:50 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Natasa Stankovic spotted with Aleksander Alexllic । बॉलीवुड एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic ) अपने पति हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री बॉय के साथ मुंबई में स्पॉट हुई हैं। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि दिशा पाटनी ( Disha Patani ) के कथित बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्सलिक ( Aleksander Alexllic ) हैं।

दिशा पाटनी के BF के साथ दिखीं Natasa Stankovic

नताशा स्टेनकोविक ने शॉर्ट्स के साथ व्हाइट टॉप, पिंक ओवरशर्ट और पिंक क्रॉक्स पहना था। नताशा ने बिना किसी हिचक के अलेक्जेंडर के साथ पोज़ दिया । नताशा और दिशा पाटनी कथित तौर पर अलेक्जेंडर के बेस्ट फ्रेंड हैं । सोशल मीडिया यूजर्स तो पूरे दावे के साथ कहते हैं कि अलेक्जेंडर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं। दरअसल उनके शोल्डर पर एक्ट्रेस के चेहरे का टैटू देखा जा सकता है।

viralbhayani  ने शेयर  किया नताशा और   अलेक्जेंडर एलेक्सलिक का वीडियो- 

 

 

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के डिवोर्स की खबरें

इस बीच नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के अलगाव की खबरें लगातार वायरल हो रही है। इसकी पीछे कई वजह गिनाईं जा रही हैं। दरअसल नताशा स्टेनकोविक इस आईपीएल स्टेडियम में दिखाई नहीं दी, जबकि हार्दिक को अपने लोगों के सपोर्ट की बेहद जरुरत थी। वहीं 4 मार्च को नताशा का जन्मदिन था, लेकिन हार्दिक ने उन्हें कोई बधाई मैसेज नहीं दिया था। इसके अलावा नताशा ने अपने इंस्टा अकाउंट से वो सारी पिक्स हटा दी हैं, जिसमें वो और हार्दिक साथ दिखाई दिए हैं।

 

नताशा ने अकाउंट पर छोड़ दी बस ये तस्वीर -

 

 

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों ने ही डिवोर्स की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है । लेकिन नताशा का अचानक  अलेक्जेंडर एलेक्सलिक के साथ दिखाई देना  फिर एक नए  ट्विस्ट को जन्म दे रहा है। 

ये भी पढ़ें- 

Cannes Film Festival में इंडियन एक्ट्रेस का कमाल, पहली बार मिला यह टॉप अवॉर्ड

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार