Raghav Chadha की शादी में 'आम आदमी' बनकर पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, वायरल हुआ वीडियो

Published : Sep 23, 2023, 08:17 PM ISTUpdated : Sep 24, 2023, 01:14 AM IST
CM Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी अटेंड करने उदयपुर पहुंच गए हैं । केजरीवाल एकदम सिंपल और अपने टिपिकल अंदाज में नज़र आए । 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Parineeti Chopra, Raghav Chadha wedding : परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra-Raghav Chadha ) की शादी का जश्न शुरु हो गया है। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी अटेंड करने उदयपुर पहुंच गए हैं । शनिवार को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा गया ।  ब्लू ओपन शर्ट और ढीले-ढाले पेंट में अरविंद केजरीवाल बिल्कुल आम आदमी वाली छवि में नज़र आए । वहीं भगवंत मान सफेद कुर्ता पैजामा और बसंती पगड़ी लगा कर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। टाइट सिक्योरिटी के बीच अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को उनकी कार तक पहुंचाया गया । इससे पहले केजरीवाल और भगवंत मान ने मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ हिलाया । 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो- 

varinder chawla ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मंत्री यहां  परिणीति और  राघव चड्ढा की शादी के गवाह बनने के लिए पहुंच गए हैं।" चोपड़ा और चड्ढा की फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड भी उदयपुर आ चुके हैं। मेहमानों को पिछोला झील के बीचोंबीच बने होटल तक ले जाया गया है।

 

 

राघव और परिणीति की शादी की रस्में

22 सितंबर को राघव और परिणीति अपने फैमिली मेंबर के साथ उदयपुर पहुंच गए थे। इसके बाद मेहामानों का आगमन भी शुरू हो गया था । तारक मेहता का उल्टा चश्मा पेम शैलेष लोढ़ा, सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया एक्ट्रेस भाग्यश्री और प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा 22 सितंबर को ही उदयपुर पहुंच गए थे। वहीं 23 सितंबर की सुबह से ही राजनीति और बॉलीवुड सेलेब्रिटी शादी अटेंड करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। शनिवार को राघव और परिणीति को पारंपरिक तरीके से हल्दी चढ़ाई गई है। इससे पहले वाली रात को मेंहदी सेरेमनी सेलीब्रेट की गई थी ।

सानिया मिर्जा ने दी शादी की बधाई

कुछ घंटे पहले ही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उन्हें इस बड़े दिन की शुभकामनाएं दीं थी । शनिवार को सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर परिणीति के साथ अपनी स्ट्रांग बॉडिंग को दिखाती एक तस्वीर शेयर की थी । इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया था। अब कसकर झप्पी देने की उनकी बारी है ।

ये भी पढ़ें-

Parineeti Chopra, Raghav Chadha wedding : परिणीति चोपड़ा को कसकर गले लगाना चाहती हैं ये टेनिस स्टार

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल