Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: मेहमानों को परोसे जाएंगे ये खास पकवान

Published : Sep 23, 2023, 04:14 PM ISTUpdated : Sep 23, 2023, 04:24 PM IST
parineeti chopra raghav chadha wedding couple at udaipur

सार

उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra-Raghav Chadha ) की  शादी का जश्न शुरू हो चुका है । रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के खाने के मेन्यू में कई तरह के इंडियन और इंटरनेशनल पकवान परोसे जाएंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding । परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra-Raghav Chadha ) रविवार 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। फैमिली मेंबर और क्लोज़ फ्रेंड की मौजूदगी में ये कपल ट्रेडीशनल पंजाबी विवाह समारोह में एक दूसरे का हाथ थामेंगे। उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में शादी का जश्न शुरू हो चुका है । रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के खाने के मेन्यू में कई तरह के इंडियन और इंटरनेशनल पकवान परोसे जाएंगे।

परोसे जाएंगे पंजाबी और राजस्थानी फूड

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा ने अपने भाइयों शिवांग और सहज के साथ शादी के खाने का मेन्यू चुनने में मदद की है। सूत्र ने पोर्टल को बताया कि शादी के फूड मेन्यू में मेहमानों के लिए शाही पकवान परोसे जाएंगे । सूत्रों के मुताबिक, भोजन मेनू में दालबाटी-चूरमा, सरसों दा साग, मक्क दी रोटी, सहित डिफरेंट स्टाइल के सैकड़ों राजस्थानी और पंजाबी और भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। इसमें मिठाइयां, मलाई लस्सी, शाही कबाब जैसे व्यंजन शामिल हो सकते हैं। 

सीनियर सिटीजन के लिए एक अलग फूड मेन्यू तैयार किया गया है। वे अपनी पसंद का खाना चुन सकते हैं। कुल मिलाकर शादी के लिए एक बड़ा फूड मेन्यू तैयार किया गया है।

शादी के बाद 30 सितंबर को होगा भव्य रिसेप्शन

इस बीच, उदयपुर पहुंचे मेहमानों का वेलकम ढोल नगाड़ों के साथ किया गया है । इस शादी में परिणीति और राघव ने केवल फैमिली मेंबर और क्लोज फ्रेंड को इन्वाइट किया है। पॉलिटिशयन और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के लिए चंड़ीगढ़ में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

परिणीति और राघव ने की साथ पढ़ाई

परिणीति चोपड़ा एक पॉप्युलर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, वहीं राघव चड्ढा एक आम आदमी पार्टी से सांसद हैं । परिणीति और राघव एक-दूसरे को कॉलेज के समय से परिचित हैं। दोनों ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की है । इस जोड़े ने दिल्ली में एक निजी समारोह में एंगेजमेंट की थी । इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे। राघव और परिणीति अब 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें-

Parineeti Raghav Wedding: दूल्हा-दुल्हन के स्वागत के लिए सजा उदयपुर, बजे ढोल-नगाड़े, VIDEO

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई