Parineeti Chopra, Raghav Chadha wedding : परिणीति चोपड़ा को कसकर गले लगाना चाहती हैं सानिया मिर्ज़ा

परिणीति चोपड़ा की सबसे अच्छी दोस्त, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उनकी एक बेहद अट्रेक्टिव पिक के साथ एक हार्ट टचिंग नोट शेयर किया है। वे अब अपनी बेस्टी को कसकर झप्पी देना चाहती हैं।  

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding । परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra and Raghav Chadha ) की शादी से पहले, एक्ट्रेस की बेस्टी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दी हैं । शनिवार को सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर परिणीति के साथ कसकर गले लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की है ।

सानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो ब्यूटीफुल गर्ल (हार्ट इमोजी)। तुम्हें सबसे बड़ी झप्पी देने की अब मेरी बारी है @parineetichopra।"

Latest Videos

 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा रविवार 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति के आउटफिट्स डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​शनिवार शाम को उदयपुर पहुंचेंगे।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की एंगेजमेंट

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शनिवार और रविवार को होने वाले अपने विवाह उत्सव के लिए शुक्रवार, 22 सितंबर को उदयपुर पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव ने इस साल की शुरुआत में मई में दिल्ली में अंगूठियां एक्सचेंज की थीं।

प्रियंका चोपड़ा के भारत आने पर बरकरार है सस्पेंस

परिणीति की कजिन और बॉलीवुड, हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उनकी रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए अमेरिका से आईं थीं, इसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जैसी कई पॉलिटिक्स से जुड़े सेलेब्रिटी ने शिरकत की थी । हालांकि अब रिपोर्टों से पता चला है कि प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की वजह से शादी के उत्सव में शामिल नहीं हो पाएंगी । कुछ रिपोर्टस में ये भी कहा जा रहा कि वे चार्टर प्लेन से सीधे उदयपुर पहुंचेंगी।

हालांकि 23 सितंबर की सुबह प्रियंका चोपड़ा ने परिणीति चोपड़ा को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पेशल मैसेज शेयर किया है। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर परिणीति की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे उन्मीद है कि आप अपने इस सबसे खास दिन पर खुश और सेटिसफाई होंगी..आपको ढेर सारा प्यार ...

ये भी पढ़ें-

Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: मेहमानों को परोसे जाएंगे ये खास पकवान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा