इस हफ्ते एक साथ रिलीज हुईं 6 मूवी, जानिए पहले दिन किस फिल्म ने की कितनी कमाई?

Published : Sep 06, 2025, 09:42 AM IST

5 सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर एक-दो नहीं, बल्कि 6 फिल्मों में महाक्लैश हुआ है। पहले दिन की कमाई में हॉलीवुड की फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' और तमिल फिल्म 'मद्रासी' ने बॉलीवुड फिल्म 'बागी 4' को मात दे दी है। जानिए सभी 6 मूवी का ओपनिग कलेक्शन...

PREV
16
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स

पहले दिन की कमाई : 17.5 करोड़ रुपए

यह सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन माइकल चवेस ने किया है। इस हॉलीवुड फिल्म में वेरा फ़ार्मिगा, पैट्रिक विल्सन, मिया टॉमलिन्सन और बेन हार्डी जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं। यह 2021 में रिलीज हुई 'द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट' की सीक्वल है।

इसे भी पढ़ें : इस वीकेंड OTT से थिएटर तक देखें ये 10 नई फ़िल्में-सीरीज

26
मद्रासी

पहले दिन की कमाई : 13.1 करोड़ रुपए

ए. आर. मुरुगडॉस ने इस साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन किया है। तमिल भाषा की इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रुक्मणि वशिष्ठ, विद्युत जामवाल और बीजू मेनन जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।

36
बागी 4

पहले दिन की कमाई : 12 करोड़ रुपए

टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है और 2016 में शुरू हुई 'बागी' फ्रेंचाइजी की चौथी क़िस्त है।

इसे भी पढ़ें : 2025 की 8वीं सबसे बड़ी ओपनर बनी 'बागी 4', 'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ा

46
घाटी

पहले दिन की कमाई : 2 करोड़ रुपए

कृष जगरलामुडी ने इस तेलुगु एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन किया है। अनुष्का शेट्टी फिल्म में लीड रोल में हैं और उनके साथ विक्रम प्रभु, चैतन्य राव मादड़ी और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी दिख रहे हैं। 

56
द बंगाल फाइल्स

पहले दिन की कमाई : 1.75 करोड़ रुपए

विवेक अग्निहोत्री ने इस बॉलीवुड फिल्म का निर्देशन किया है और यह उनकी फाइल्स ट्रायोलॉजी की तीसरी (द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद) फिल्म है। इस पॉलिटिकल ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकारों ने अहम् किरदार निभाए हैं।

66
लिटिल हार्ट्स

पहले दिन की कमाई : 1.32 करोड़ रुपए

यह तेलुगु भाषा की रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन साई मार्तंड और श्रीनु पोनुगोटी ने किया है। फिल्म में मौली तनुज प्रशांत, शिवानी नगरम और राजीव कनकला जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories