
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कार्रवाई की तहत पाकितान के मशहूर सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट भी बैन कर दिए हैं। इनमें फवाद खान, माहिरा खान से लेकर हानिया आमिर तक शामिल हैं। बैन के बावजूद हानिया आमिर के इंडियन फैन्स उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस कर पा रहे हैं। वे यह कैसे कर रहे हैं? एक वायरल पोस्ट से इसका खुलासा हुआ है। दरअसल, हानिया की एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीन शॉट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंडियन फैन्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया हुआ है और वे इसे पढ़कर इमोशनल हो रही हैं।
भारत में जब से पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम हैंडल बैन हुए हैं, तब से अगर कोई इंडियन उन्हें एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है तो एक मैसेज फ्लैश हो रहा, जिसमें लिखा है, "अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। लीगल रिक्वेस्ट के बाद यह कंटेंट प्रतिबंधित किया गया है।" हालांकि, हानिया के इंडियन फैन्स ने हार नहीं मानी और कइयों ने विकल्प के तौर पर VPN सर्विस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हानिया की वायरल पोस्ट के एक कमेंट में फैन ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "हैलो हानिया, VPN सर्विस का सब्सक्रिप्शन लिया सिर्फ तुम्हारे लिए। लव फ्रॉम इंडिया।" जवाब में हानिया ने लिखा, "लव यू।" इसी तरह एक यूजर ने लिखा, "चिंता मत करिए, हमने VPN सब्सक्रिप्शन लिया है आपके लिए।" इसके रिप्लाई में हानिया ने लिखा, "रो दूंगी।"
बता दें कि भारत ने ना सिर्फ पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम हैंडल पर बैन की कार्रवाई की है, बल्कि 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर भी प्रतिबंध लगाया है, जो कथिततौर पर ना केवल भड़काऊ और सांप्रदायिक कंटेंट का प्रसार कर रहे थे, बल्कि देश, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के बारे में भी झूठी कहानियां बना रहे थे।
28 साल की हानिया आमिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने उर्दू टीवी शो और फिल्मों दोनों में पहचान बनाई है। 2016 से वे लगातार एक्टिंग वर्ल्ड में काम कर रही हैं। हानिया आमिर ने 'जनान', 'ना मालूम अफराद 2', 'परवाज़ है जूनून' और 'पर्दे में रहने दो' जैसी फिल्मों और 'तितली', 'विसाल', 'मेरे दोस्त मेरे यार सीजन 2', 'मेरे हमसफ़र'और 'कभी मैं कभी तुम' जैसे पाकिस्तानी सीरियल्स में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।